Paytm: आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Bank) को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेंमेंट्स बैंक में जमा और क्रेडट लेन-देन की समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है. इसके बाद इस पर पाबंदी लगेगी. इस बीच, पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार शाम को जानकारी दी है कि पेटीएम ने अपने नोडल अकाउंट यानी मुख्य खाते को एक्सिस बैंक में शिफ्ट कर दिया है.
रिजर्व बैंक ने जनवरी में वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) के सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर 29 फरवरी के बाद रोक लगाने का निर्णय लिया था. शुक्रवार को आरबीआई ने कहा कि अब डेडलाइन को बढ़ाकर 15 मार्च तक कर दिया गया है.
Paytm बैंक को बड़ी राहत
पेटीएम का नोडल अकाउंट एक मास्टर अकाउंट की तरह है जिसमें उसके सभी ग्राहकों और व्यापारियों के लेनदेन का निपटान किया जाता है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों में जमा एवं क्रेडिट लेनदेन 15 मार्च के बाद रोकने के आरबीआई के निर्देशों के बाद Paytm ने यह निर्णय लिया है. वन97 कम्युनिकेशंस के मुख्य खाता हटाकर एक्सिस बैंक के पास ले जाने से स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है.
पेटीएम ने एक बयान में कहा कि कंपनी (पेटीएम) ने पहले की तरह बिना किसी बाधा के बिजनेस सैटलमेंट जारी रखने के लिए अपने नोडल खाते को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है. कंपनी ने कहा कि 15 मार्च के बाद भी Paytm क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनें पहले के जैसे ही काम करती रहेंगी.
RBI ने बढ़ाई समय सीमा
केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई नियमों का पालन न किए जाने की वजह से शुरू की थी. इस हफ्ते की शुरुआत में, भारत की फाइनेंशियल क्राइम से लड़ने वाली एजेंसी ने प्लेटफॉर्म पर विदेशी ट्रांजेक्शन की जानकारी की जांच शुरू की. रिजर्व बैंक ने कहा कि समय सीमा बढ़ाकर मर्चेंट्स सहित ग्राहकों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए “थोड़ा और मोहलत” दिया गया है.
RBI ने कहा कि 15 मार्च, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में कोई और जमा या क्रेडिट ट्रांजेक्शन या टॉपअप की अनुमति नहीं दी जाएगी. केंद्रीय बैंक ने अलग से ग्राहक स्पष्टीकरण का एक विस्तृत सेट भी रिलीज किया है.
ये भी पढ़ें :- BGMI Tips: ये हैं सेनहॉक मैप में टॉप 5 लैंडिंग स्पॉट्स, इन्हें फॉलो करके आप भी बन सकते हैं प्रो गेमर