Tech News: फिजिकल के बजाय eSim को दें बढ़ावा, Airtel ने गिनवाए इसके फायदे; जानिए

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Benefits of eSim: दुनिया भर में तकनीक काफी तेजी से बदल रही है. आज का समय टेक्नोलॉजी वाला है. ई सिम के आने के बाद अब फिजिकल सिम की उपयोगिता धीरे धीरे समाप्त हो रही है. बावजूद इसके कई लोग ई सिम के आने के बाद भी इसका प्रयोग नहीं करते हैं.

ऐसे में टेलिकॉम कंपनी एयरटेल का कहना है कि लोगों को फिजिकल की बजाय ई सिम का प्रयोग करना चाहिए. अपने डिवाइस में आप एक फिजिकल सिम के साथ एक ई सिम को इनेबल कर सकते हैं. इस वजह से आपको दो फिजिकल सिम रखने की आवश्यकता नहीं होगी. जानकारी दें कि एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल ने यूजर्स को सलाह दी है कि वो फिजिकल की जगह eSim का चुनाव करें. उन्होंने इसी के साथ इसके फायदे भी गिनाए.

यह भी पढ़ें- Biggest Roti In World: भारत के इस जगह पर बनती है दुनिया की सबसे बड़ी रोटी, जानिए कितना होता है वजन

जानिए क्या है ई सिम?
दरअसल, eSim को एम्बेडेड सिम भी कहा जाता है. ये एक प्रकार का डिजिटल सिम है. ये फिजकली आपके सिम ट्रे में नहीं लगता है. ये सीधे आपके डिवाइस में एम्बेड कर दिया जाता है. इसमें एक सॉफ्टवेयर होता है जो डिवाइस के eUICC चिप पर इंस्टॉल होता है.

एयरटेल ने क्या दी सलाह
आपको बता दें कि एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल ने हाल ही में अपने ग्राहकों से ई सिम लेने का अनुरोध किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि यूजर्स ई-सिम के साथ, ग्राहक ‘सहज कनेक्टिविटी’ का आनंद लेने में सक्षम होंगे. आगे उन्होंने ई सिम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ई-सिम डिवाइस में एम्बेड होते हैं, जिससे उन्हें स्लॉट में डालने की आवश्यकता नहीं होती है. इससे आपका डिवाइस और पतला होता है.

यह भी पढ़ें- Pran Vayu Devta Yojana: हरियाणा सरकार बुजुर्ग पेड़ों को दे रही पेंशन, जानिए क्या है स्कीम

चोरी की घटनाओं में नहीं होगी चिंता
एयरटेल के एमडी ने ई सिम के फायदों को गिनाते हुए कहा कि ये चोरी के मामलों में काफी मददगार साबित होती है. किसी विशेष परिस्थिति में डिवाइस चोरी हो जाता है तो ई सिम को कोई निकालने में सक्षम नहीं होगा. इससे डिवाइस को ट्रैक करने में आसानी होगी. उन्होंने आगे कहा कि एयरटेल के यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से अपने ई-सिम को आसानी से सक्रिय कर सकते हैं.

किस हैंडसेट में उपयोग कर पाएंगे ई सिम?
उल्लेखनीय है कि ई-सिम, एक डिजिटल सिम कार्ड, पहली बार iPhone 12 सीरीज के साथ लोकप्रिय हुआ. दरअसल, एप्पल ने iPhone 12 सीरीज पर नैनो सिम और ई-सिम दोनों की सुविधा दी थी. इससे यूजर्स अपने फोन में एक से अधिक सिम उपयोग कर पा रहे थे. इस सीरीज की सफलता के बाद अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं ने भी ई-सिम वाले फोन को लॉन्च किया. आज के समय में आप सैमसंग, मोटोरोला, वनप्लस जैसे ब्रांड के फोन में ई सिम की सुविधा उठा सकते हैं.

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This