Tech News: भारतीय बाजार में जल्द ही Realme GT 7 Pro की एंट्री होने वाली है. कंपनी की ओर से इसका इंडिया लॉन्च कन्फर्म कर दिया गया है. Realme के इस फ्लैगशिप फोन को अगले महीने यानी नवंबर में कंपनी लॉन्च करने जा रही है.कंपनी का दावा है, जीटी प्रो का AnTuTu स्कोर इस चिपसेट के साथ सबसे ज्यादा है, जो उसे सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन बनाता है.
चाइना में जल्द होगा लॉन्च
आपको बता दें कि Realme GT 7 Pro Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा. जो हाल ही में लॉन्च हुआ है. भारत में फोन को नवंबर में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इसकी सटीक लॉन्च डेट का अभी कंपनी की ओर से खुलासा नहीं किया गया है. इसकी जानकारी कंपनी आने वाले दिनों में दे सकती है. बता दें, चाइना में इस फोन को इसी महीने में लॉन्च किया जा रहा है.
Realme GT 7 Pro स्पेसिफिकेशन
- Realme GT 7 Pro को पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 या 69 की आईपी रेटिंग प्राप्त होगी.
- Realme GT 7 Pro के साथ 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,500 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो रियलमी के किसी भी फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी.
- फोन में 50MP Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस दिए जाने की संभावना है.
- सिक्योरिटी के लिए इसमें क्वालकॉम का अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.
यह भी पढ़े: सिल्क एक्सपो 2024: CM योगी बोले- मार्केटिंग से लेकर डिजाइनिंग तक के लिए सरकार आपके साथ है