Tech News: नए कलर में लॉन्च हुआ Redmi Note 13 Pro 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: अपने भारतीय ग्राहकों के लिए शाओमी ने Redmi Note 13 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि शाओमी ने इस फोने को एक नए कलर में लॉन्‍च किया है. नए कलर को लेकर कंपनी का कहना है कि यह फोन का बोल्ड लुक है. यह यूजर्स के लिए पैशन और बोल्डनेस स्टेटमेंट है. आप भी अगर एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो शाओमी के इस फोन फोन पर एक नजर डाल सकते हैं. आइए जानते हैं फोन की कीमत व स्‍पेक्‍स के बारे में…

Redmi Note 13 Pro 5G के नए वेरिएंट की कीमत

Redmi Note 13 Pro 5G को अमेजन पर केवल सिंगल वेरिएंट (8GB+128GB) में शोकेस किया गया है. जिसकी कीमत 28,999 रुपये दिखाई गई है.

Redmi Note 13 Pro 5G

Redmi Note 13 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 13 Pro 5G को कंपनी ने Snapdragon 7s Gen 2 Mobile Platform, 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्‍च किया है. कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट 8+128 / 8+256 / 12+256 में पेश किया है. फोन को LPDDR4X | UFS 2.2 मेमोरी टाइप के साथ लॉन्‍च किया गया है. बात अगर फोन के डिस्‍प्‍ले की करें तो यह फोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले, 1.5K – 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.

Redmi Note 13 Pro 5G में कंपनी ने 200MP Ultra-High Res Camera दिया है. इसके अलावा, फोन 8MP UltraWide Angle और 2MP Macro सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है. शाओमी का यह फोन 5100mAh बैटरी व 67W Turbo Charge के साथ आता है.

यह भी पढ़े: Tech News: कमाल का है Jio का ये क्रिकेट डेटा प्लान, 5 रुपये से कम…

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This