Republic Day 2024: आज पूरा देश बड़े धूमधाम से 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) मना रहा है. देशभर में इस दिन को खास बनाने के लिए गर्व करने वाले कार्यक्रम किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री से लेकर हर कोई इस खास मौके की शुभकामनाएं दे रहा है. ऐसे में गूगल (Google) कैसे पीछे रह जाता. गणतंत्र दिवस की खुशी मनाते हुए गूगल ने शानदार डूडल (Doodle)बनाया है. गूगल अपने डूडल (Today Google Doodle) के जरिए में भरतवासियों को उस दिन की याद दिला रहा, जिस दिन भारत ने संविधान को अपनाया था.
परेड के इतिहास को दिखाया गया है
Google ने इस खास मौके पर एक ऐसा डूडल बनाया है, जो कई वर्षों से होने वाली परेड के इतिहास को दर्शाता है. डूडल में 3 तस्वीरें बनाई गई हैं. पहली तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट में परेड होते हुए दिखाया गया है. दूसरी तस्वीर में कलरफुल स्क्रीन पर परेड दिखाया गया है. वहीं, तीसरी तस्वीर में मोबाइल फोन पर परेड की झलक दिखाई गई है. बता दें कि इस खास Doddle को वृंदा जावेरी (Vrinda Zaver) ने बनाया है. इस डूडल के जरिए ये दर्शाया गया है कि कैसे पिछले कई दशकों से परेड को विभिन्न स्क्रीन पर देखा गया होगा.
74वें गणतंत्र दिवस का डूडल
74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गुजरात के आर्टिस्ट पार्थ कोठेकर द्वारा गूगल का डूडल बनाया गया था. इस डूडल पर कर्तव्य पथ नजर आ रहा था. इस आर्ट में घोड़ों पर सवार जवान, इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, भारत का राष्ट्रीय पक्षी- मोर, मोटरसाइकिल सवार और सीआरपीएफ की मार्चिंग देखने को मिले. इस डूडल पर जवानों की करतब दिखाई गई थी, जो देश की ताकत और संस्कृति को दर्शाता है. बता दें कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी 74वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे.
भारत ने सैन्य ताकतों का किया प्रदर्शन
बता दें कि दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड का ‘आह्वान’ किया गया. जिसकी शुरुआत भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए की गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. इस खास मौके पर कर्तव्य पथ पर भारत ने अपने सैन्य ताकतों का प्रदर्शन किया.