Tech News: अपने यूजर्स के लिए सैमसंग (Samsung) Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट को रोलआउट कर रहा है. इस अपडेट को इंडियन यूजर्स के लिए भी जारी किया जा रहा है. आप भी अगर Samsung का फोन चलाते है, तो ये खबर आपके काम आ सकती है.
Galaxy F34 5G को मिला नया अपडेट
दरअसल, इंडिया में कंपनी की ओर से Galaxy F34 5G मॉडल के लिए One UI 6 अपडेट रोलआउट होना शुरू हो गया है. बता दें कि Galaxy F34 5G के ऑफिशियल रिलीज के बाद यह कंपनी की ओर एक बड़ा अपडेट है. यह अपडेट एक बड़े डाउनलोड साइज में पेश हुआ है. इस अपडेट को यूजर 2GB से ज्यादा साइज में डाउनलोड कर सकेंगे.
One UI 6 में क्या है खास
यूजर्स को One UI 6 अपडेट में क्विक सेटिंग पैनल, एक नया और बेहतर होम स्क्रीन विजेट, ब्रांड न्यू इमोजी, कस्टमाइजेशन ऑप्शन, नया मीडिया प्लेयर विजेट, फ्रेश डिफॉल्ट फॉन्ट और कई बेहतरनी फीचर्स मिलते हैं. Samsung Galaxy F34 को भारत में इस वर्ष अगस्त के महीने में लॉन्च किया था.
Galaxy F34 के स्पेसिफिकेशन
- Samsung Galaxy F34 को Exynos 1280 Processor के साथ लाया गया है.
- Samsung Galaxy F34 6.5 इंच Full HD+ डिस्प्ले के साथ आता है.
- Samsung Galaxy F34 में 6/8GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है.
- Samsung Galaxy F34 में 50MP (OIS) + 8MP + 2MP बैक और 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- फोन में 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
ये भी पढ़े: UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती की अधिसूचना जारी, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन