6,000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy M15, लीक हुआ फीचर्स

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Samsung Galaxy M15: सैमसंग अपने M सीरीज के नए स्मार्टफोन को जल्‍द ही भारत में लॉन्‍च करने वाला है. इस स्‍मार्टफोन के बारे में बड़ी जानकारी लीक हुई है. जिस स्‍मार्टफोन को रिलीज किया जाएगा उसका नाम Samsung Galaxy M15 है. हालांकि, इस स्मार्टफोन की रिलीज डेट को उजागर नहीं किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A15 5G का रीब्रांड वर्जन होगा. स्मार्टफोन में दिलचस्पी लेने वाले लोगों के बीच इसके स्पेसिफिकेशंस चर्चा का विषय बने हुए हैं. लॉन्च से पहले Samsung Galaxy M15 स्मार्टफोन का फीचर्स लीक हुए हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

6000mAh की बैटरी

इस स्‍मार्टफोन के बारे में sammobile ने जानकारी साझा की. जानकारी के मुताबिक, Samsung Galaxy M15 में 6,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए15 में 5,000mAh की बैटरी है. कंपनी सैमसंग Galaxy A15 को रीब्रांड करके गैलेक्सी एम लाइनअप में लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि इसमें बैटरी को छोड़कर बाकी सारे फीचर्स Samsung Galaxy A15 से मेल खा सकते हैं.

Samsung Galaxy M15 स्‍पेसिफिकेशंस

Samsung के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का 90Hz Super AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है. फोन में Infinity -U डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा. सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिल सकता है. इस स्‍मार्टफोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. फोन के डिस्प्ले में FHD+ रेजलूशन का सपोर्ट मिल सकता है.

इस फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप सपोर्ट होगा. Galaxy M15 में 50MP का मेन, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 13MP का कैमरा होगा. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4GB/6GB/8GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है. कनेक्टिविटी के लिए स्‍मार्टफोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3 और NFC का सपोर्ट मिल सकता है.

ये भी पढ़ें :- Festival Calendar: साल 2024 में कब है होली, दशहरा और दिवाली, जानिए जनवरी से दिसंबर तक के व्रत-त्यौहार की पूरी लिस्ट

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This