Elon Musk के ‘एक्स’ की सर्विस हुई डाउन, यूज़र्स को आई Something Went wrong की वार्निंग

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Social media platform X down: सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स एक बार फिर आउटेज का शिकार हो गया है. एक्स की सर्विस ग्लोबली डाउन हो गई है. ऐसे में कई यूजर्स को प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में समस्या हो रही है. अब तक हजारों उपयोगकर्ताओं ने रिपोर्ट किया है कि वो अपने अकाउंट पर कोई भी पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं. हालांकि, अभी तक इन दिक्कतों को लेकर कंपनी ती करफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

यूजर्स को आ रही वार्निंग

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में तकनीकी खराबी आ गई है. इस प्लेटफॉर्म के यूजर्स लगातार मिम्स शेयर कर रहे हैं. आउटेज वेबसाइट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट downdetector पर भी यूजर्स ने पोस्ट लिखा है. आज सुबह 9 बजे से ही downdetector वेबसाइट पर लोग रिपोर्ट कर रहे हैं. उपयोगकर्ताओं का कहना है कि वो प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. उनके अकाउंट पर भी कोई पोस्ट नहीं दिख रही है. वहीं, उन्हें Try Reloading और Something Went wrong की वार्निंग भी नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजराइली सेना को मिली बड़ी सफलता, हमास में बंधक नागरिक को बचाया

दोबारा ठीक हुई सर्विस

आज सुबह 9 बजे से ही लोग एक्स के डाउन होने की रिपोर्ट कर रहे हैं. भारत समेत दुनियाभर के लोगों ने इसकी शिकायत की है. हालांकि, कुछ देर बाद ही एक्स की सेवाएं दोबारा से शुरू कर दी गई हैं.

इससे पहले भी डाउन हुई है एक्स की सर्विस

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब एक्स की सर्विस ग्लोबली डाउन हुई है. इससे पहले भी कई बार एक्स आउटेज का शिकार हो गया है. दिसंबर 2023 में भी एक्स को दिक्कतों को सामना करना पड़ा था. उस वक्त ये प्लेटफ़र्म दुनियाभर के उपयोगकर्ताओं के लिए ठप हो गया था. लेकिन कुछ घंटों के बाद सर्विस फिर से शुरू कर दी गई थी. हालांकि, इसके बारे में एक्स की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई थी कि आखिर ऐसा क्यों हुआ था.

More Articles Like This

Exit mobile version