SpaceX: एलन मस्क की कंपनी SpaceX चांद पर अंतरिक्ष यान उतारने की तैयारी में है. यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO के चंद्रयान के बाद चांद पर उतरने वाला पहला निजी यान होगा. गौरतलब हो कि चांद पर चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग के बाद भारत दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सॉफ्ट लैंडिंग की है. भारत की इस ऐतिहासिक सफलता के मस्क भी मुरीद हो गए हैं. इस वजह से अब उनकी कंपनी स्पेसएक्स भी चांद पर अंतरिक्ष यान उतारने वाली है. बता दें, SpaceX ने एक प्राइवेट कंपनी का मून लैंडर चंद्रमा की कक्षा के लिए भेजा है. इस कंपनी का नाम इंटुएटिव मशीन्स है, जो ह्यूस्टन नगर में स्थित है.
22 फरवरी को मस्क रचेंगे इतिहास
पहला निजी मून लैंडर फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से लॉन्च किया गया है. इसका नाम ओडीसियस (Odysseus) लैंडर है, इसे IM-1 लैंडर के नाम से भी जाना जा रहा है. SpaceX के Falcon 9 रॉकेट द्वारा इसको लॉन्च किया गया है. उम्मीद है की यह लैंडर 22 फरवरी को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचेगा. अगर सब कुछ अच्छा रहा, तो यह पहली बार होगा जब कोई प्राइवेट कंपनी चंद्रमा पर सफलतापूर्वक यान उतारेगी.
Three Falcon 9 launches in ~23 hours, completing our 13th, 14th, and 15th missions of the year pic.twitter.com/GIkUzBp9MH
— SpaceX (@SpaceX) February 16, 2024
980 करोड़ रुपये की डील
आपको बता दें कि पहले ये मिशन 14 फरवरी को लॉन्च किया जाना था, लेकिन विंडो फ्यूल (मीथेन के टेम्प्रेचर में बदलाव) की गड़बड़ी के चलते ऐसा नहीं हो पाया. बाद में इसे 15 फरवरी को लॉन्च किया गया है. लैंडर के 22 फरवरी को चांद की सतह पर लैंड करने की उम्मीद जताई गई है. IM-1 ओडीसियस प्राइवेट लूनर लैंडर मिशन कुल 16 दिनों का है. चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग के बाद ये सात दिनों तक काम करेगा. जानकारी दें कि इस लैंडर को नासा के कमर्शियल प्रोग्राम- लूनर पेलोड सर्विस के तहत बनाया गया है. इसकी लॉन्चिंग के लिए नासा ने इंटुएटिव मशीन्स के साथ 118 मिलियन डॉलर (करीब 980 करोड़ रुपये) की डील की थी.
भारत ने बनाया कीर्तिमान
जब भारत के चंद्रयान ने चंद्रमा की दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शुमार SpaceX कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें कहा गया है कि भारत ने इंटरस्टेलर फिल्म से भी कम बजट में मून पर अपना यान पहुंचाया है. भारत के चंद्रयान-3 मिशन का बजट 620 करोड़ रुपये (75 मिलियन डॉलर) के आसपास था, वहीं इंटरस्टेलर का बजट 165 मिलियन डॉलर था. एलन मस्क ने कहा था कि यह भारत के लिए अच्छा है.
ये भी पढ़ें :- Anushka Sharma Pregnancy: लंदन में सेकेंड बेबी का वेलकम करेंगे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, इस ट्वीट ने दिया बड़ा हिंट