Tech News: अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है. क्या आप अपने व्हाट्सएप पर आ रहे अनजान नंबर से परेशान या असहज महसूस कर रहे हैं, क्या आप अपने वॉट्सऐप पर आए अनजान नंबर से मैसेज को खोल कर चेक करने लिए मजबूर होते हैं. किसी भी अनजान नंबर के चैटपेज को खोलना कई बार एक बड़ी मुसीबत का कारण बन जाता है. कई बार ऐसे नंबर के चैट पेज खोलने पर मीडिया फाइल ऑटो डाउनलोड हो जाती है, इतना ही नहीं, कई बार यूजर किसी तरह के झांसे में आकर किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक भी कर देते हैं.
WhatsApp पर अपनी सिक्योरिटी का रखें ख्याल
WhatsApp का इस्तेमाल करने के साथ अपनी सुरक्षा का ध्यान ज्यादा बेहतर तरीके से रखा जा सकता है. अब किसी अनजान नंबर को ब्लॉक करने के लिए आपको ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए अनजान नंबर को ब्लॉक करने का एक नया तरीका पेश किया है. इस नए तरीके के साथ WhatsApp यूजर अपने फोन की लॉक स्क्रीन से किसी अनजान नंबर को ब्लॉक कर सकता है.
अनजान नंबर को WhatsApp पर कैसे करें ब्लॉक
WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन के साथ कुछ वॉट्सऐप मैसेज बैक टू बैक आते हैं, तो लॉक स्क्रीन से ही नंबर ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए WhatsApp की ओर से इस तरह के मैसेज पर ही ब्लॉक ऑप्शन नजर आएगा. मैसेज पर ब्लॉक ऑप्शन पर टैप कर देते हैं, तो नंबर लॉक स्क्रीन से ही ब्लॉक हो जाएगा.
ये भी पढ़े: ISRO Recruitment 2024: इसरो में वैज्ञानिक, इंजीनियर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन