Tech News: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus अपने नए स्मा,र्टफोन Asus Zenfone 11 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन को मार्च में एक लाइव ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें, हाल ही में ये जानकारी आ रही थी कि कंपनी अपने स्मार्टफोन डिवीजन को बंद कर सकती है, जिसे अब कंपनी ने पहले नकार दिया है. उम्मीद की जा रही है कि Asus Zenfone 11 Ultra कॉम्पैक्ट फोन नहीं होगा. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कंपनी ने इसकी जानकारी दी.
सोशल मीडिया पर मिली जानकारी
• अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कंपनी ने एक पोस्ट किया है, जिसने फोन की एक टीजर इमेज पोस्ट की थी और बताया कि इस फोन को 14 मार्च को पेश किया जाएगा.
• कंपनी ने बताया कि ऑनलाइन इवेंट ताइपे में भारतीय समय अनुसार 5:30 शाम को शुरू होगा. पोस्ट में यह भी पता चला है कि स्मार्टफोन अमेरिका और यूरोप में भी जारी किया जा सकता है. हालांकि इस बात कि कोई जानकारी नही है कि यह फोन भारत में आएगा या नहीं.
स्मार्टफोन में होंगे एआई फीचर्स
• अपने पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि Asus Zenfone 11 Ultra को ‘एआई-इंटीग्रेटेड फ्लैगशिप फोन है, जिसका मतलब है कि स्मार्टफोन में एआई फीचर्स होंगे.
• वैसे कंपनी ने इन फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, उम्मीद है कि ये Google Pixel 8 Pro AI फीचर्स, सैमसंग के गैलेक्सी AI और ColorOS न्यू ईयर एडिशन अपडेट में जारी AI फीचर्स के समान हो सकते हैं.
We're thrilled to invite you to the live online unveiling of the #Zenfone11Ultra #ExpandYourVision. Mark your calendars for Thursday, March 14, at 8:00 p.m. (UTC+8). Prepare to discover our innovative, AI-integrated flagship phone that's eagerly awaiting its debut!
— ASUS (@ASUS) February 20, 2024
Asus Zenfone 11 Ultra के संभावित फीचर्स
डिस्प्ले: इस फोन में 6.78 इंच का फुल-एचडी AMOLED LTPO पैनल मिल सकता है, जिसमें 120Hz तक की रिफ्रेश रेट और गेम जिनी मोड में 144Hz तक की रिफ्रेश रेट होगा.
प्रोसेसर: यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.
कैमरा: इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP IMX890 प्राइमरी शूटर, 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 3X ज़ूम क्षमताओं वाला 32MP टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा होने की बात कही गई है.
बैटरी: Asus Zenfone 11 Ultra में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
ये भी पढ़े: Munawar Faruqui: Big Boss विनर मुनव्वर फारूकी पर Anurag Doval ने किया हमला, कहा- ‘धर्म के नाम पर तू…’