Tech News: 50MP कैमरा के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगा iQOO Neo 10R, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: iQOO ने भारतीय बाजार में अपने नए iQOO Neo 10R स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तिथि को कन्फर्म कर दिया है. बता दें कि यह iQOO के Neo लाइनअप का पहला R-सीरीज मॉडल होगा, जिसे कंपनी मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च करेगी. यह फोन लॉन्च से पहले AnTuTu बेंचमार्क पर लिस्ट हो चुका है. इस दौरान इसने 1.7 मिलियन से अधिक स्कोर हासिल किया है.

iQOO Neo 10R भारत में कब लॉन्च होगा?

भारत में iQOO Neo 10R को 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने नया Raging Blue कलर वेरिएंट भी टीज किया है. इस फोन के बैक पैनल में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसमें डुअल कैमरा सेंसर दिया जाएगा. फोन का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करेगा.

iQOO Neo 10R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Neo 10R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. कुछ में बताया जा रहा है कि यह iQOO Z9 Turbo Endurance Edition का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. हालांकि, इसके डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

डिस्प्ले: 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले (144Hz
रिफ्रेश रेट)
प्रोसेसर: Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट
रियर कैमरा: 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर + 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस
फ्रंट कैमरा: 16MP सेल्फी कैमरा
बैटरी और चार्जिंग: 6,400mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग
रैम और स्टोरेज: 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB

iQOO Neo 10R की संभावित कीमत

भारत में iQOO Neo 10R फोन की संभावित कीमत 30,000 रुपये हो सकती है. चीन में आइकू ने iQOO Z9 Turbo Endurance Edition स्मार्टफोन को 1,899 CNY (करीब 23,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है. वहीं, iQOO Neo 9 Pro को भारत में 35,999 रुपये की स्टार्टिंग प्राइस पर लॉन्च किया गया है.

Latest News

सऊदी अरब में भारतीयों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि‍, 26 लाख कामगार चला रहे अपनी रोजी रोटी

Indians in Saudi Arabia: सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों की संख्या लगातार बढोतरी हो रही है. साल 2023-24 के...

More Articles Like This