Tech News: सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F05 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को उन लोगों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जो कि पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने जा रहे हैं. कंपनी ने भारत में इस फोन को 5000mAh की बड़ी बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ लान्च किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में…
Samsung Galaxy F05 की कीमत
बात अगर Samsung Galaxy F05 के कीमत की करें तो भारत में इसकी कीमत 7,999 रुपये है, जो 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. 20 सितंबर से इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी. इस फोन को Twilight Blue रंग में पेश किया गया है.
Samsung Galaxy F05 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
-
Display: Samsung Galaxy F05 में 6.7 इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है.
-
Processor: यह फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ आता है.
-
RAM and Storage: Samsung Galaxy F05 में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है., जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें अतिरिक्त 4GB तक की रैम एक्सपेंशन का भी सपोर्ट है.
-
Operating System: यह फोन Android 14 आधारित One UI 5 के साथ आता है. फोन को दो OS अपग्रेड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.
-
Camera: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
-
Battery: 5,000mAh बैटरी के साथ 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो USB Type-C पोर्ट के जरिए की जा सकती है.
-
Security: Samsung Galaxy F05 में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.
-
Design: फोन के रियर पैनल पर लेदर पैटर्न है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है.