Tech News: दमदार बैटरी के साथ Vivo का बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Tech News: वीवो ने इंडोनेशिया में अपने नए स्‍मार्टफोन Vivo Y03 को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें, Vivo Y03 को Vivo Y02 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसको भारत में दिसंबर 2022 में लॉन्‍च किया गया था. कंपनी की मानें तो यह फोन कई अपग्रेड के साथ आता है. Vivo Y03 कंपनी का बजट स्‍मार्टफोन है. जिसको दो कॉन्फिगरेशन और दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्‍च किया गया है. आइए इसके बारे में जानते हैं…
Vivo Y03 की कीमत
  • Vivo Y03 को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,299,000 यानी करीब 6,900 रुपये है, जबकि 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,499,000 यानी लगभग 8,000 रुपये है.
  • यह इंडोनेशिया में आधिकारिक वीवो ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में पेश किया जा रहा है.
Vivo Y03 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: वीवो Y03 में 6.56-इंच LCD HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 269ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है.
प्रोसेसर: यह फोन मीडियाटेक हेलियो G85 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे माली-G52 MP2 GPU और 4GB LPDDR4x रैम, 4GB वर्चुअल और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.
कैमरा: Vivo Y03 में पीछे की तरफ एक एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा यूनिट दिया गया है, जिसके साथ 13MP का प्राइमरी सेंसर और एक QVGA कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5MP सेंसर मिलता है.
बैटरी: Vivo Y03 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसमें USB टाइप-C पोर्ट, 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है.
ये भी पढ़े: HSSC Constable Recruitement 2024: एचएसएससी ने मेल कॉन्स्टेबल भर्ती के पदों पर निकाली भर्ती, 1 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन
Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This