Happy New Year 2024: नए साल के मौके पर Google ने बनाया खास डूडल, आप भी देखें

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy New Year 2024: पूरी दुनिया आज नए साल के जश्न में डूबी है. कोई पार्टी मना रहा है, तो कोई भजन-कीर्तन करने में लगा है. Google ने भी इस खास मौके पर शानदार डूडल बनाया है, जिसको आप गूगल के होमपेज पर देख सकते है. नए साल के मौके पर गूगल द्वारा बनाया गया डूडल गूगल के वेब होमपेज और मोबाइल के होमपेज दोनों पर दिख रहा है.

google doodles

गूगल एप में जाकर आप इसे देख सकते हैं. जैसे ही आप ऐप को ओपन करेंगे, यह आपको डूडल नजर आ जाएगा. नए साल 2024 के गूगल के पहले डूडल में एक शाइनिंग हैंगिंग बॉल है, जिसमें एक स्माइली भी है. इसके अलावा डूडल में लड़यां लगी हैं. आज के डूडल को 7 रंगों को इस्तेमाल करके बनाया गया है. गूगल के इस डूडल को भारत सहित दुनिया के कई देशों के यूजर्स देख सकते हैं.

ये भी पढ़े: WhatsApp में होगा बड़ा बदलाव, चैट बैकअप के लिए खर्च करने होंगे पैसे

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This