Tech News: ऑनर (Honor) अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Honor Choice Watch लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही Honor Choice Watch के फीचर्स को लेकर जानकारियां दे दी हैं. HTech के सीईओ Madhav Sheth ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर Honor Choice Watch को लेकर एक नया पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने वॉच के कुछ की फीचर्स की जानकारी दी है. भारतीय बाजार में इस स्मार्टवॉच की एंट्री 15 फरवरी को होगी.
Flaunting a dazzling 1.95" AMOLED display and effortless one-click Bluetooth calling. ⌚
e𝕏citement peaks on February 15th with the #HONORChoiceWatch launch! pic.twitter.com/EBjFQQj0Rd
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) February 13, 2024
किन खूबियों के साथ आ रही है Honor Choice Watch
Honor Choice Watch को कंपनी 1.95 इंच एमोलेड डिस्प्ले और वन क्लिक ब्लूटुथ कॉलिंग के साथ लॉन्च करने जा रही है. इस वॉच को कंपनी 60Hz रिफ्रेश रेट, 410 x 502 पिक्सल रेजोल्यूशन, 332 पीपीआई पिक्सल डेन्सिटी और 21 dynamic, 8 प्री-इन्स्टॉल्ड AOD वॉच सपोर्ट के साथ ला रही है. Choice Watch का इस्तेमाल पानी से जुड़ी एक्टिविटी के लिए भी किया जा सकेगा. इस वॉच को यूजर पहन कर स्विमिंग, सर्फिंग कर भी कर सकेंगे.
सही पॉजिशनिंग के लिए यह वॉच global satellite positioning systems जैसे कि GPS, GLONASS, Galileo, BDS, और QZSS के साथ लाई जा रही है. Choice Watch में यूजर के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर जैसे हार्ट रेट मॉनटरिंग, स्ट्रैस लेवल ट्रैकिंग और SpO2 मॉनटरिंग फीचर मिलेंगे. इस वॉच को कंपनी 300mAh बैटरी के साथ लॉन्च करेगी. वॉच Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के साथ लाई जा रही है.
ये भी पढ़े: Electric Bus: जल्द ही दिल्ली-जयपुर के बीच होगा इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ, किराया होगा 30 फीसदी कम