Tech News: सैमसंग ने इसी महीने अपनी एम सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Galaxy M15 5G और Galaxy M55 5G को लॉन्च किया था. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को ब्राजील में लॉन्च किया था. सैमसंग अब अपने इस मॉन्स्टर फोन को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च करने जा रहा है. चलिए जानते हैं कौन सा है वो फोन और संभावित खूबियां…
कौन-सा फोन हो रहा लॉन्च
सैमसंग भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द Samsung Galaxy M15 5G को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी की ओर से इस फोन की लॉचिंग को लेकर ऑफिशियल कन्फर्मेशन आ चुका है. Samsung के इस अपकमिंग फोन का लैंडिंग पेज भी तैयार हो चुका है. फोन का लैंडिंग पेज Amazon पर जारी हुआ है.
इन खूबियों के साथ आ सकता है फोन
Samsung के ब्राजील वेरिएंट की बात करें तो इस फोन को 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. ऐसे में भारतीय वेरिएंट की कुछ खूबियों भी ब्राजील वेरिएंट जैसी होने की संभावना है.
प्रोसेसर: इस फोन को सैमसंग ने Octacore MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है.
डिस्प्ले: इस फोन को 6.5 इंच फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है.
रैम और स्टोरेज: सैमसंग के इस फोन को कंपनी 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश करती है.
कैमरा: M15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर के साथ आता है. सेल्फी के लिए फोन में 13MP कैमरा मिलता है.
यह भी पढ़े: Rule Changed: एक अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर; जानिए