Tech News: वीवो ने अपने अपकमिंग फोन Vivo S20 और S20 Pro के लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है. Vivo S20 सीरीज के फोन चाइना में लॉन्च होने के बाद अब भारत और दूसरे मार्केट में भी दस्तक देने जा रहे है. वीवो ने आधिकारिक तौर पर पोस्ट किया है कि अपकमिंग Vivo S20 सीरीज चाइना में 28 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे एंट्री लेगी. कंपनी इसके लिए होने वाले इवेंट को अपनी वेबसाइट पर स्ट्रीम करेगी.
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंस ने भी फोन के फिनिक्स फैदर टेक्स्चर के बारे में बताया है. कंपनी ने प्री-बुकिंग टिप्स्टर अभिषेक यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोन के फोटो शेयर किए हैं. कंपनी के मुताबिक, इसमें एडवांस्ड फोटोलिथोग्राफी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. सीरीज के खास स्पेसिफिकेशंस की भी खूब चर्चा है.
Vivo S20 series teased.
Looks stunning, right? 🥴#VivoS20 #VivoS20Pro pic.twitter.com/nohZD1QeDi
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 20, 2024
एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: Vivo S20 सीरीज के फोन में BOE Q10 OLED स्क्रीन दिया जा सकता है. लेकिन डिस्प्ले का साइज अभी पता नहीं है, लेकिन पिछले मॉडल में 6.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले है।चिपसेट: वेनिला वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट होने की उम्मीद है। जबकि प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट होगा.
- रियर कैमरा: Vivo S20 Pro में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा.
- सेल्फी कैमरा: Vivo S20 और S20 Pro में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
- बैटरी: Vivo S20 में 6,500mAh की बैटरी होगी, जबकि, S20 Pro में 5,000mAh की बैटरी होगी.