Tech Tips: घर बैठे आधार कार्ड को ऐसे करें Lock, कोई चाहकर भी नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech Tips: आधार कार्ड भारत में यूज होने वाला सबसे कॉमन आईडी प्रूफ है. इसके जरिए आप सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. इसके अलावा बैंक अकाउंट खुलवाने, स्कूल कॉलेज के एडमिशन, प्रॉपर्टी खरीदने, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बनवाने, ज्वेलरी खरीदने आदि कई जरूरी काम के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड योजना की शुरुआत भारत सरकार ने भारत मे पहली बार साल 2009 में की थी.

इसके बाद से लगातार देश में इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ता चला गया है. आधार कार्ड के बढ़ते यूज के साथ ही इससे जुड़ी फ्रॉड की घटनाएं भी बहुत तेजी से बढ़ने लगी हैं. आजकल बहुत से लोगों का आधार डेटा चुराकर उनके खाते को खाली कर दिया जा रहा है. ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए UIDAI ने आधार को लॉक करने की सुविधा दी है. हालांकि, इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है. आइए हम आपको आधार कार्ड लॉक करने का तरीका बताते हैं…

मोबाइल से ऑनलाइन अपने Aadhar card को कैसे करें लॉक?
  • अगर आप अपने आधार कार्ड को मोबाइल से लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारीक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना है.
  • इसके बाद अब ‘My Aadhaar’ के टैब पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Aadhaar Services सेक्शन से ‘Aadhaar Lock/Unlock’ पर क्लिक करना है.
  • फिर ‘Lock UID’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • यहां आपको अपना आधार नंबर, नाम और पिन कोड दर्ज करना है.
  • इसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करना है.
  • अब ओटीपी दर्ज करना है. इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा.
एसएमएस के जरिए आधार कार्ड को कैसे करें लॉक?
  • अगर आप अपने आधार कार्ड को एसएमएस के जरिए लॉक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज भेजना होगा.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP और आधार नंबर के आखिरी 4 डिजीट लिखकर 1947 पर भेजें.
  • यदि आपका आधार नंबर 123456789012 तो आपको GETOTP 9012 लिखकर मैसेज भेजना होगा.
  • ओटीपी आने के बाद LOCKUID OTP के साथ आधार के आखिरी 4 डिजीट लिखकर मैसेज भेजें.
  • यदि आपका आधार नंबर 123456789012 है और OTP नंबर 123456 है, तो आपको LOCKUID 9012 123456 लिखकर भेजना होगा.
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा.

ये भी पढ़े: Negative Thoughts: मन में आ रहे नकारात्मक ख्यालों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये तरीके, आज ही मिलेगा छुटकारा

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This