Kaam Ki Baat: गलत खाते में ट्रांसफर हो गया है पैसा, तो ना हों परेशान, जानें कैसे मिलेगा वापस

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kaam Ki Baat: देश में बढ़ते डिजिटलीकरण के साथ ही लोगों को कई बार कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. यूपीआई, नेट बैंकिंग के माध्‍यम से ट्रांजैक्शन करने पर कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोग जल्दबाजी के चक्‍कर में गलती से किसी अन्‍य के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं. ऐसे में परेशानी बढ़ जाती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह पैसा आपको वापस भी मिल सकता है. कुछ स्टेप को फॉलो करके आप अपने पैसे वापस पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…

यूपीसीआई की वेबसाइट करेगी मदद

आपके साथ भी अगर कभी ऐसा होता है कि पैसे गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं, तो यह रिपोर्ट आपको बहुत ही काम आने वाली है. आप एनपीसीआई (NPCI) की वेबसाइट पर विजिट कर कंप्लेन कर सकते हैं, उसके बाद आपको पैसे वापस मिल जाएंगे.

NPCI की साइट पर ऐसे करें कंप्लेन
  • कंप्‍लेन करने के लिए सबसे पहले आपको एनपीसीआई (NPCI) की वेबसाइट https://www.npci.org.in/ पर विजिट करना है.
  • इसके बाद राइट साइड में दिख रहे Get in touch के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब इसमें से यूपीआई कंप्लेन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक मीनू खुलेगा, जिसमें कई सारे ऑप्शन होंगे.
  • इनमें से उस ऑप्शन को चुनें जिस संबंध में आपको शिकायत करनी हैं.
  • यदि आपने गलत खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, तो कंप्लेन में ट्रांजेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब जरूरी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें.
  • कंप्लेन करने के बाद कुछ दिनों में आपके पैसे वापस आ जाएंगे.
और पढ़े…

More Articles Like This

Exit mobile version