फोन खरीदने की है प्लानिंग तो रुकें, नए साल में तहलका मचाने आ रहे हैं ये दमदार फोन

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Upcoming Phones: अगर आपने नया फोन लेने का मन बना लिया है तो अभी थोड़ा ठहर जाइए. नए साल 2024 में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं. अगले साल की शुरुआत से ही धांसू फोन लॉन्च होने वाले हैं. न्‍यू ईयर में आईफोन के अलावा सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट और शाओमी भी अपने नए फोन उतार रहे हैं.

आज हम आपको ऐसे ही कुछ फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो नए साल में धूम मचाने बाजार में आ रहे है. हालांकि इनकी कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में मार्केट में जरूर कुछ सुगबुगहाट है. तो आइए जानते हैं ये फोन कौन से हैं.

Samsung Galaxy S24

यह फोन साल 2024 की शुरुआत में ही लॉन्‍च हो सकता है. यह फोन तीन  की सीरीज S24, S24 Plus and S24 Ultra  में आएगा. इसमें बड़ी बैटरी की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट मिल सकता है. अल्ट्रा में लेंस 200 मेगापिक्सल तक जाने की संभावना है.

Apple iPhone 16 Series

इस साल सितंबर में आईफोन के नए संस्करण के लॉन्च होने की उम्मीद है. इसकी स्क्रीन 6.1 इंच और कैमरा 13 एमपी का हो सकता है. प्रो मैक्स की स्क्रीन 6.9 इंच की होने की उम्‍मीद है. इसकी बैटरी 4700 mAh की हो सकती है.

Samsung Galaxy Z Fold 6/ Flip 6

यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी, 32 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 7.8 इंच की स्क्रीन से लैस है. Samsung Galaxy Z Fold 6/ Flip 6 भी अगले साल ही रिलीज किया जाएगा.

Microsoft Surface Duo 3

यह फोन 2024 के लास्‍ट में आने की उम्मीद है. मालूम हो कि इसके पिछले संस्करण को बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया गया था. संभव है कि इस बार कंपनी सुधारों के साथ फोन को लॉन्‍च करे.

Xiaomi 14 Series

Xiaomi 14 Series इसी साल आने वाला था लेकिन अब इसके अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है. इस सीरीज में Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi Ultra  आने वाले हैं.

Samsung Galaxy Z Fold FE/ Flip FE

मोटोरोला के फोल्ड होने वाले फोन से टक्‍कर देने के लिए सैमसंग इन फोन को उतारेगा. इसके कीमत मिड रेंज में रह सकती है. जो लोग मोटोरोला नहीं ले पाए, वे इसे खरीद सकेंगे.

OnePlus V Fold/ V Flip

यह फोन फोल्ड होने वाले फोन्स की मार्केट में मुकाबले के लिए कमर कस रहा है. कंपनी वी फोल्ड और वी फ्लिप 2 फोन लॉन्‍च करने वाली है. अगले साल के मध्य में यह फोन लॉन्‍च हो सकती है. इसमें 64 एमपी तक कैमरा मिलने की उम्‍मीद है.

OnePlus 12 Series

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टोकोर प्रोसेसर के साथ OnePlus 12 Series भी अगले साल आएगा. इस फोन में 6.82 इंच की स्क्रीन और 50 एमपी तक का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. वहीं, इसकी बैटरी 5400 mAh  की हो सकती है.

ये भी पढ़ें :- सता रही है WhatsApp पर सिक्योरिटी की चिंता? करें ये 3 प्राइवेसी सेटिंग, चार गुना बढ़ जाएगी सुरक्षा

 

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version