UPI Down: एक बार फिर देशभर में UPI सेवा तकनीकी गड़बड़ी के कारण डिजिटल लेनदेन प्रभावित हो गया है. PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे ऐप्स के उपयोगकर्ताओं को पेमेंट करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक बयान जारी किया है.
सेवाओं के जल्द सामान्य होने की उम्मीद
UPI सेवा ठप होने के बाद नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है, “NPCI इस समय कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा है, जिसकी वजह से कुछ UPI लेन-देन आंशिक रूप से असफल हो रहे हैं. हम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं और आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है.” फिलहाल NPCI इसका समाधान निकला रही है.