UPI: साल बदलने के साथ ही बदल जाएंगे UPI पेमेंट के नियम, इन ID को ब्लॉक करेगा NPCI

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPI Payment Rule: साल 2023 का अंतिम महिना चल रहा है और जल्‍द ही नए साल की शुरूआत होने वाली है. साल बदलने के साथ ही साइंस, टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम समेत अधिकांश क्षेत्रों के नियमों में भी कई बदलाव किए जा रहे है. ऐसे में ही एक नियम UPI पेमेंट से संबंधित भी है, जिसमें कुछ बदलाव किया जाना है जो आपको जनवरी 2024 में देखने को मिलेंगे.

यदि आप डिजिटल पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2024 में एक बड़ा चेंज देखने को मिल सकता है. दरअसल 1 जनवरी से नेशनल पमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) UPI पेमेंट को लेकर एक अहम फैसला करने जा रही है. NPCI 1 जनवरी 2024 से उन सभी UPI आईडी को ब्लॉक कर देगा जिनका इस्तेमाल पिछले एक साल या फिर उससे अधिक समय से नहीं हुआ है.

इन UPI ID को हटाएगी NPCI

यदि आपके पास कोई ऐसा UPI ID है जिसकी आपको आवश्‍यकता है लेकिन पिछले एक साल से आपने उससे किसी भी तरह का लेन देन नहीं किया है तो आप जल्‍द ही उस आईडी से कोई लेन-देन कर लें, क्‍योंकि एक साल से पड़े बिना यूज वाले आईडी को NPCI 31 दिसंबर 2023 के बाद ब्लॉक कर देगा.  मतलब आप 1 जनवरी 2023 से उस UPI ID को यूज नहीं कर पाएंगे.

UPI Payment करने वाले लोगों के लिए बड़ा अलर्ट

अगर आप शॉपिंग करते वक्‍त PhonePe, Google Pay, Paytm के माध्‍यम से यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपको लिए यह बड़ा अलर्ट है. अगर आपने अपने मोबाइल से कई सारी UPI आईडी बना रखी हैं और उन्हें उपयोग नहीं करते है तो हो सकता है कि कुछ दिन बाद आपकी UPI ID को डिलीट कर दी जाए.

31 दिसंबर से बंद कर दिए जाएंगे निष्क्रिय अकाउंट

दरअसल, लगातार ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट के लिए नए नियम लागू कर रही है. इस नए नियम को लेकर NPCI ने यूपीआई सर्विस प्रवाइडर कंपनियों और बैंकों को इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं.  रिपोर्ट के अनुसार वो ग्राहक जिनके यूपीआई अकाउंट से पिछले एक साल से ज्यादा समय से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं किया गया है उनका वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. हालांकि 31 दिसंबर 2023 तक वेरिफिकेशन न होने पर 1 जनवरी 2024 से निष्क्रिय अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े:- फोन खरीदने की है प्लानिंग तो रुकें, नए साल में तहलका मचाने आ रहे हैं ये दमदार फोन

Latest News

सच्चे इंसान के रूप में जो आपको परिवर्तित करें वही है धर्म: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, धर्म वह नहीं है जो आपको बेहोश करे, धर्म...

More Articles Like This