मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 15 अप्रैल से नहीं मिलेगी ये सर्विस

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Deactivate USSD-based Call Forwarding: मोबाइल यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दूरसंचार विभाग ने यूएसएसडी-बेस्‍ट कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को 15 अप्रैल से बंद करने को कहा है. दरअसल दुनियाभर में आए दिन स्‍कैम के नए-नए मामले सामने आते हैं, वहीं कुछ समय से कॉल फॉरवर्डिंग का इस्‍तेमाल करके स्‍कैमर्स लोगों को टारगेट कर रहें है. लेकिन दूर संचार विभाग के इस फैसले से स्‍कैम से बचा जा सकता है.  .

कब तक बंद रहेगी ये सर्विस?

हालांकि अभी दूर संचार विभाग ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह सर्विस कब तक बंद रहेगी. फिलहाल कोई भी फोन यूजर अपने फोन स्क्रीन पर कोड डायल करके इस यूएसएसडी सर्विस का इस्‍तेमाल कर सकता है. USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) सर्विस का इस्‍तेमाल अक्सर IMEI नंबर और मोबाइल फोन बैलेंस सहित कई चीजों की जांच के लिए भी किया जाता है, लेकिन इसमें कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस खास तौर पर है.

इस वजह से जारी किया गया आदेश

जानकारी दें कि ये दूर संचार विभाग का ये आदेश मोबाइल फोन से होने वाले फ्रॉड और ऑनलाइन अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए जारी किया गया है. 28 मार्च के एक आदेश में, DoT ने कहा कि यूएसएसडी बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस, जिसे बिना शर्त कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है *401#  सर्विस को कुछ गलत एक्टिविटीज के वजह से बंद किया जा रहा है.

ढूंढ़ने होंगे अल्टरनेटिव मेथड्स

जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि जिन लोगों ने यूएसएसडी-बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा एक्टिवेट की हुई है, उन्हें जल्द ही अल्टरनेटिव मेथड्स के माध्‍यम से कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को फिर से एक्टिवेट करना होगा. 15 अप्रैल के बाद कोई भी मोबाइल यूजर USSD-बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा का यूज नहीं कर पाएगा.

ये भी पढ़ें :- गर्मी में उठाएं सेवई कस्टर्ड फालूदा का लुत्फ, घर में रखे चीजों से झटपट होगा तैयार

 

 

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This