Tech News: मोटोरोला अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर नए फ्रेश टीजर जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि मोटोरोला वर्ल्ड स्लिमेस्ट मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफाइड फोन को भारत में लॉन्च करेगा. कंपनी ने एक स्मॉल टीजर वीडियो के साथ कैप्शन जारी किया है, “Do You Dare to Be Bold” यानी क्या आप बोल्ड बनने की हिम्मत रखते हैं.
वहीं, एक अन्य टीजर वीडियो में कंपनी ने फोन को टीज करने के साथ कैप्शन दिया है, The Bold journey begin soon यानी एक बोल्ड जर्नी बहुत जल्द शुरू होगी. इसी के साथ कंफर्म कर चुका है कि मोटरोला का अपकमिंग फोन MIL-810 सर्टिफिकेट के साथ लाया जा रहा है.
किन खूबियों के साथ लॉन्च होगा नया फोन
मोटोरोला के नए फोन को लेकर एक्सिडेंटल ड्रॉप के साथ फोन टूटने-फूटने का डर नहीं होगा. इसी तरह फोन MIL-810 सर्टिफिकेट के साथ लाए जाने का मतलब होगा कि डिवाइस एक्स्ट्रीम कोल्ड, ह्यूमिडिटी और हीट को लेकर भी बेहतर काम करेगा. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अपकमिंग फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.
Do You Dare to Be Bold? 🏔️🌊📱#ComingSoon pic.twitter.com/bR8yO564wj
— Motorola India (@motorolaindia) July 22, 2024
मल्टीपल ऑनलाइन रिपोर्ट की मानें तो मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए स्लीमेस्ट स्मार्टफोन के रूप में Motorola Edge 50 Neo को लॉन्च कर सकता है. मोटोरोला के अपकमिंग फोन को पानी और धूल-मिट्टी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है. नया फोन 8.1mm थिकनेस के साथ अपने यूजर्स को लुभा सकता है.
The Bold journey begin soon!😍#ComingSoon pic.twitter.com/KUDQcQdSib
— Motorola India (@motorolaindia) July 23, 2024
Motorola Edge 50 Neo के संभावित स्पेक्स
- Motorola Edge 50 Neo को MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
- Motorola Edge 50 Neo को कंपनी 6.4-inch pOLED display के साथ पेश कर सकती है.
- Motorola Edge 50 Neo को 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है.
- Motorola का नया फोन 50MP मेन 13MP सेकेंडरी कैमरा व 10MP फ्रंट शूटर के साथ आने की उम्मीद है.
- Motorola के इस फोन को 4,310 mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़े: AFCAT Admit Card 2024: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड