Tech News: सैमसंग ने A सीरीज में तीन नए फोन किए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: अपने यूजर्स के लिए सैमसंग (Samsung) ने A सीरीज में तीन नए फोन लॉन्च किए हैं. नए फोन में Galaxy A15 5G, A15 के 5G और 4G वेरिएंट शामिल है. कंपनी ने ये फोन वियतनाम में लॉन्च किए हैं. Samsung के ये तीनों फोन Key Island फीचर के साथ लॉन्‍च किए गए हैं.

क्या है Key Island फीचर?

Samsung का यह फीचर फोन को मजबूत और आरामदायक ग्रिप देने का काम करता है. इस फीचर के साथ तीनों ही नए फोन एक राउंड एज डिजाइन के साथ लाए गए हैं.

Galaxy A15 का 4G और 5G वेरिएंट

Samsung Galaxy A15 का 4G और 5G वेरिएंट में करीब-करीब एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि, दोनों ही फोन एक-दूसरे से चिपसेट को लेकर अलग हैं.

प्रोसेसर: 4G फोन को Helio G99 चिपसेट और 5G फोन को Dimensity 6100 Plus चिप के साथ लॉन्‍च किया गया है.

डिस्प्ले: दोनों ही स्‍मार्टफोन को 6.5 इंच S-AMOLED Infinity-U notch डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 nits ब्राइटनेस के साथ लॉन्‍च किया है.

रैम और स्टोरेज: 4G फोन 8 GB Ram और 128 GB / 256 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्‍च किया गया है. वहीं 5G फोन 8 GB Ram और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉनच किया गया है.

कैमरा: दोनों स्‍मार्टफोन 50MP (Main) + 5MP(ultra-wide) + 2MP (depth) सेंसर और 13MP फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं.

बैटरी: दोनों ही स्‍मार्टफोन 5,000mAh बैटरी व 25W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आते हैं.

Galaxy A25 5G

प्रोसेसर: Galaxy A25 5G फोन को Exynos 1280 चिपसेट के साथ लॉन्‍च किया गया है.

डिस्प्ले: फोन को 6.5 इंच S-AMOLED Infinity-U notch डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 nits ब्राइटनेस के साथ पेश किया है.

रैम और स्टोरेज: फोन 6/8 GB Ram और 128 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्‍च किया गया है.

कैमरा: फोन 50MP (Main) +8MP(ultra-wide) + 2MP (depth) सेंसर और 13MP फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं.

बैटरी: फोन 5,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्‍च किया गया है.

Samsung Galaxy A Series की कीमत

Galaxy A15 के 4G वेरिएंट को 4,990,000 ($205) और 5G वेरिएंट को 6,290,000 ($260) शुरुआती कीमत पर लॉन्‍च किया गया है. Galaxy A25 की कीमत 6,590,000 ($270) रखी गई है.

ये भी पढ़े: Digital Marketing: ग्रेजुएट्स इस स्किल से चमकाए अपना करियर, कम समय में मिलेगी बेहतर सैलरी वाली जॉब

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This