Tech News: वीवो ने चाइना में अपनी Vivo S20 सीरीज से पर्दा उठा दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट को पेश किया जो कि Vivo S20 और Vivo S20 Pro के नाम से लाए गए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. Vivo S20 और Vivo S20 Pro 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया हैं. दोनों फोन फीनिक्स फेदर गोल्ड और लूज स्मोक इंक कलर में लॉन्च किए गए हैं.
प्रो वेरिएंट में पर्पल एयर शेड भी मिलता है. जबकि, वेनिला मॉडल जेड ड्यू व्हाइट में उपलब्ध है. Vivo S20 और Vivo S20 Pro की शुरुआती कीमत क्रमशः CNY 2,299 (करीब 26,790 रुपये) और CNY 3,399 (करीब 39,600 रुपये) है.
Vivo S20, Vivo S20 Pro स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Vivo S20 और Vivo S20 Pro में 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है. स्टैंडर्ड मॉडल में फ्लैट पैनल है. जबकि, प्रो वेरिएंट में कर्व्ड स्क्रीन है।कैमरा: S20 में 50MP मेन और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस का डुअल कैमरा सेटअप है. दूसरी ओर S20 प्रो में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 3x जूम के साथ 50MP पेरिस्कोप शूटर है. दोनों फोन में 50MP का फ्रंट स्नैपर है.
प्रोसेसर: Vivo S20 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है. जबकि, S20 प्रो में डाइमेंशन 9300+ प्रोसेसर दिया गया है.
बैटरी: S20 में 6,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. S20 प्रो में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
सॉफ्टवेयर और दूसरे फीचर्स: Vivo S20 सीरीज में पहले से ही ओरिजिनओएस 5 आधारित एंड्रॉइड 15 दिया गया है. फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी-सी और डुअल-बैंड GPS दिया गया है.
यह भी पढ़े: एकनाथ शिंदे ने की गृह मंत्री शाह से मुलाकात, CM पद के बदले कर दी ये बड़ी डिमांड