Tech News: दमदार प्रोसेसर के साथ Vivo का बजट 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Tech News: वीवो ने अपने नए बजट स्‍मार्टफोन Vivo T3 5G को लॉन्‍च कर दिया है. इस फोन को कंपनी की T सीरीज के तहत लॉन्‍च किया गया है. इस फोन को 5000mAh की बड़ी बैटरी, 50 MP Sony IMX882 सेंसर और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. बात अगर फोन के कीमत की करें, तो इस फोन को 20000 रुपये से कम कीमत वाले प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया है. आइए जानते हैं फोन के कीमत और फीचर्स के बारे में…  

Vivo T3 5G की कीमत

  • Vivo T3 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन के 8 GB + 128 GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं इसकी 8 GB + 256 GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है.
  • इस फोन पर कंपनी 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी दे रही है, जिसके बाद इसके 8 GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8 GB + 256 GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रह जाएगी.
  • इस फोन को दो कलर ऑप्शन Cosmic Blue, Crystal Flake में पेश किया गया है.

Vivo T3 5G के फीचर्स

बात अगर फीचर्स की करें, तो  इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर पर काम करता है. Vivo T3 5G में 8GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. इस फोन की रैम को 8GB और एक्सपेंड किया जा सकता है.
साथ ही, इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ USB Type C 44W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. साथ ही, यह डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है. वीवो का यह बजट फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है. फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का मेन और 2MP का मैक्रो कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़े: Tech News: Realme ने 12GB+12GB रैम वाला तगड़ा फोन किया लॉन्च, फटाफट चेक करें कीमत और खूबियां
Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This