Tech News: Vivo के नए 5G फोन की सेल शुरू, 1,500 रुपए की तत्काल छूट के साथ जल्द करें ऑर्डर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: भारतीय बाजार में Vivo ने अपने नए बजट स्‍मार्टफोन Vivo T3X 5G को लॉन्‍च कर दिया है. इस लेटेस्ट 5जी फोन की बिक्री आज, 24 अप्रैल को Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. कंपनी लॉन्च ऑफर्स के तहत इस पावरफुल स्मार्टफोन पर 1,500 रुपए तक की बैंक छूट भी दे रही है. Vivo T3x 5G में स्नैपड्रैगन चिपसेट, सुपर-स्मूथ डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है. वीवो के इस लेटेस्ट फोन में ग्राहकों को 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर और बेहतरीन साउंड के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेगा. आइए जानते है इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Vivo T3X 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन को Vivo ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 14,999 रुपये है. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है. इस डिवाइस को Celestial Green और Crimson Bliss कलर में लॉन्‍च किया गया है.

फोन के साथ मिल रहे ये ऑफर

इस फोन को आप आज यानी 24 अप्रैल को एसबीआई/एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर 1500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते है.

क्या है स्पेसिफिकेशन?

Vivo T3X 5G में 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 120HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है. Vivo T3X 5G के बैक पैनल में 50MP प्राइमरी सेंसर, साथ में 8MP पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 8MP का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है. वहीं बात अगर फोन के बैटरी की करें, तो इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है.

यह भी पढ़े: Crew Worldwide Box Office: “क्रू” ने “बड़े मियां छोटे मियां और मैदान” की आंधी में उड़ाया गर्दा, दुनिया भर में कमा डाले इतने करोड़

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This