Vivo के V सीरीज का धाकड़ 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं ये कमाल के फीचर्स

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vivo V40 SE Launched: Vivo अपने पावरफूल और स्‍टाइलिश स्‍मार्टफोन के लिए दुनियाभर में मशहूर है. कंपनी ने Vivo V सीरीज के मिड बजट 5G फोन को लॉंन्‍च किया है. वीवो का यह स्मार्टफोन Vivo V40 SE 5G के नाम से यूरोपीयन बाजार में पेश किया गया है. वीवो के इस स्मार्टफोन में किलर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी सहित तगड़े फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि वीवो ने पिछले दिनों ही भारत में अपनी Vivo V30 सीरीज को पेश किया है.

Vivo V40 SE 5G की कीमत  

Vivo V40 SE 5G स्‍मार्टफोन का लुक और डिजाइन पिछले दिनों भारत में उतारे गए  Vivo Y200e 5G की तरह है. बात करें फीचर्स की तो फोन के बैक में वर्टिकली अलाइंड ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश लाइट दी गई है. फिलहाल वीवो ने इस फोन की कीमत अभी उजागर नहीं किया है. उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन की कीमत Vivo V40 और Vivo V40 Pro से कम होगी.

Vivo V40 SE 5G के फीचर्स

इस स्‍मार्टफोन में 6.67 इंच का अल्ट्रा वीजन AMOLED डिस्प्ले है. डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 pixel है. साथ ही, इसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर सपोर्ट मिलता है. Vivo के इस स्मार्टफोन में 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है. स्‍मार्टफोन में HDR कॉन्टेंट भी देखा जा सकता है. वीवो ने Vivo V40 SE 5G  में मिड बजट Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया है.

इस फोन में 8GB LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट है. यह फोन एन्‍ड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है. इस फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा है. साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का तीसरा कैमरा है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा.

5000mAh की बैटरी सपोर्ट  

इस मिड बजट स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट है. इस फोन में 44W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी ने इसके साथ स्मार्ट चार्जिंग इंजन दिया है. फोन को 50 प्रतिशत चार्ज होने में 24.5 मिनट का समय लगेगा. बात करें कलर की तो यह स्‍मार्टफोन क्रिस्टल ब्लैक और लेदर पर्पल कलर में मिलता है. Vivo का यह फोन IP54 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटेड है.

ये भी पढ़ें :- Murder: बाइक सवार बदमाशों ने बाबा तरसेम सिंह को मारी गोली, मौत

 

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This