वीवो ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V50 की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है. वीवो के इस स्मार्टफोन को 17 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. पिछले काफी दिनों से वीवो के इस स्मार्टफोन को लेकर खूब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. वीवा का यह फोन कंपनी के पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Vivo V40 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा.
Vivo V50 की लॉन्चिंग जल्द
Vivo ने कंफर्म किया है कि V50 स्मार्टफोन को भारत में 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस स्मार्टफोन को शानदार डिजाइन के साथ प्रो-लेवल की पोर्टेट पोटोग्राफी के साथ लॉन्च करेगी. बात अगर इस स्मार्टफोन के सेल की करें तो इस फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्लेटफॉर्म से खरीद पाएंगे. वीवो का यह फोन 24 फरवरी से रिटेल स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
Vivo V50 की संभावित खूबियां
बताया जा रहा है कि Vivo V50 में क्वाड कर्व डिस्प्ले दिया जाएगा. यह फोन रोज रेड, टाइटेनियम ग्रे और स्टैरी ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो के इस फोन का डिजाइन पिछले वर्ष लॉन्च किए वी40 की तरह होगा. इसके साथ ही इस फोन को IP68 और 69 रेटिंग सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. वीवो के इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है.
इस फोन के सॉफ्टवेयर को लेकर बताया जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित कंपनी के लेटेस्ट कस्टम स्किन Funtouch OS 15 के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. वीवो के इस फोन में Zeiss-ब्रांड का डुअल 50MP रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
वीडियो और सेल्फी के लिए इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. बात अगर फोन के कीमत की करें तो कंपनी ने पिछले साल Vivo V40 स्मार्टफोन को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत लॉन्च किया था. संभव है कि इसका प्राइस कट कर कंपनी इसी कीमत में नया फोन लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़े: RBI ने डिजिटल पेमेंट्स फ्रॉड को रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम, बैंकडॉटइन और फिनडॉटइन किया शुरू