5,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ Vivo Y29 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: भारतीय बाजार में Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y29 5G को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को कंपनी ने एक एलसीडी स्क्रीन, एक MediaTek Dimensity प्रोसेसर, डुअल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्‍च किया है. वीवो का यह स्‍मार्टफोन बजट रेंज का है. फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है. फोन में मिलिट्री ग्रेड रेजिस्टेंस भी दिया गया है. आइए जानते हैं स्‍मार्टफोन के बारे में बाकी डिटेल…

Vivo Y29 5G की कीमत

Vivo Y29 5G के 4GB रैम/128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम/128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये और 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. ये फोन ग्लेशियर ब्लू, टाइटेनियम गोल्ड और डायमंड ब्लैक वाले तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Vivo Y29 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y29 5G में 6.68 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1608 x 720 पिक्सल है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर सेटअप, 3.5mm हेडफोन जैक और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग दी गई है.

 

Vivo Y29 5G फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है और ये 4GB/6GB/8GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB eMMC 5.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है. यह डिवाइस अपने सेगमेंट में मिलिट्री ग्रेड रेजिस्टेंस और SGS सर्टिफिकेशन ऑफर करने वाला पहला डिवाइस है, जिसमें IP64-रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ कुशनिंग स्ट्रक्चर को कंबाइन किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी सेंसर और 0.08MP का सेकेंडरी शूटर है, जिसमें गोलाकार LED फ्लैश है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का शूटर है. ये फोन Android 14 बेस्ड Vivo के अपने FunTouch OS 14 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी है जो 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Latest News

‘मौका-मौका, हर बार धोखा’ नाम से कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र, BJP और AAP सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

New Delhi: आगामी दिल्ली चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चरम पर है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और...

More Articles Like This

Exit mobile version