WhatsApp में आए कई सारे फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, जानिए क्या है खास

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

WhatsApp new Feature: इंस्‍टैंट मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म WhatsApp यूजर्स के लिए अहम खबर है. दरअसल WhatsApp अपने यूजर्स की बेहतर एक्‍सपीरियंस के लिए एक साथ चार नया फीचर पेश किया है. इस फीचर को टेक्‍स्‍ट फॉर्मेटिंग टूल भी कह सकते हैं. ये फीसर्च मैसेज की एडिटिंग के लिए हैं. व्‍हाट्सएप के नए फीचर्स की मदद से अब आप टेक्‍स्‍ट लिखते हुए बुलेट, नंबर्स ब्‍लॉक और इनलाइन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इन फॉर्मेटिंग टूल्‍स का इस्‍तेमाल सिर्फ कुछ शॉर्ट्सकट के जरिए किया जा सकेगा. मालूम हो कि व्‍हाट्सएप में पहले से बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू और मोनोस्पेस जैसे टूल्‍स हैं.

कैसे करें WhatsApp के इन टूल का इस्तेमाल?

WhatsApp के इस टेक्‍स्‍ट फॉर्मेटिंग टूल का इस्‍तेमाल एंड्रॉयड, iOS, वेब और मैक यूजर्स कर सकते हैं. इन फीचर्स का यूज प्राइवेट और ग्रुप दोनों चैट के लिए किया जा सकता है. ये फीचर किसी चैनल या ग्रुप के एडमिन भी कर सकेंगे.

बुलेट का इस्तेमाल

बुलेट का इस्‍तेमाल आमतौर पर लिस्ट बनाने के लिए किया जाता है. व्‍हाट्सएप में आपको ज्‍यादा कुछ नहीं करना है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको वाक्‍य से पहले और बाद में ‘-’ इस्तेमाल करना होगा. एक बार बुलेट शुरू हो जाने के बाद एंटर करने पर अगले सेंटेंस में खुद आ जाएगा.

नंबरिंग का इस्तेमाल

व्‍हाट्सएप में नंबरिंग का यूज भी बुलेट की तरह ही किया जाएगा. नंबरिंग के लिए आपको पहले सेंटेंस से पहले1. लिखना होगा. इसके बाद एंटर मारते ही दूसरे और तीसरे नंबर ऑटोमैटिक आने लगेंगे.

हाइलाइट का इस्तेमाल  

अगर आप WhatsApp में किसी चैट या मैसेज को कोट करना चाहते हैं या हाइलाइट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले और बाद में ‘>’ का यूज करना है. स्पेस का ध्यान जरूर रखना होगा या इन शॉर्टकट्स से पहले और बाद में स्पेस जरूर यूज करें.

इनलाइन कोड का इस्तेमाल

इस टूल का इस्‍तेमाल करने के लिए आपको सेंटेंस से पहले और लास्‍ट में ` का इस्तेमाल करना होगा.

ये भी पढ़ें :- Indian Navy: 200 ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने की डील को मिली मंजूरी, बढ़ेगी भारतीय नौसेना की ताकत

 

More Articles Like This

Exit mobile version