सता रही है WhatsApp पर सिक्योरिटी की चिंता? करें ये 3 प्राइवेसी सेटिंग, चार गुना बढ़ जाएगी सुरक्षा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

WhatsApp setting:  आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो वॉट्सऐप का इस्तेमाल न करता हो. ऐसे में आपको अपने वॉट्सएप में ये तीन सेटिंग करने बेहद ही आवश्‍यक है. आपको बता दें कि इन सेटिंग के मदद से आप स्कैम या फ्रॉड के चंगूल में फंसने से बच सकते है.

दरअसल इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर  ऐसे कई अननोन कॉल्स आते हैं जिनके वजह से आप परेशान हो जाते हैं. इसके अतिरिक्‍त यदि आपका कोई आईपी एड्रैस लीक हो गया तो आपकी लोकेशन आसानी ट्रेस की जा सकती है. ऐसे ही तमाम खतरे हो सकते हैं. आपके साथ ऐसा नहीं हो इस लिए आपको अपने फोन में ये तीन सेटिंग जरूर कर लें.

IP address की सेटिंग

  • सबसे पहले आप अपने वॉट्सऐप पर सेटिंग में जाकर आईपी अड्रैस हाइड कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग के ऑप्शन में जाना होगा.
  • इसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको आईपी अड्रैस के ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
  • इतना करने के बाद आपकी कॉल्स पर आईपी अड्रैस हाइड हो जाएगी.

अननोन कॉल्स से पाएं छुटकारा

वहीं, अननोन कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें और कॉल्स के ऑप्शन पर जाएं. यहां साइलेंस अनोन कॉल्स को ऑफ कर दें. इतना करने के बाद आपको बार-बार किसी को ब्लॉक करने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी. बिना किसी के नंबर को ब्लॉक किए ही आपको अनचाहे नंबर से छुटकारा मिल जाएगा.

प्राइवेसी चेकअप

  • प्राइवेसी चेकअप फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आप WhatsApp यूजर्स सेटिंग में जाना होगा.
  • इसके बाद प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद, प्राइवेसी मेन्यू पर सबसे ऊपर Start Checkup के ऑप्शन के साथ एक पॉप अप बैनर शो होगा.
  • जिसके बाद Start Checkup के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मल्टिपल प्राइवेसी कंट्रोल ऑप्शन्स मिलेंगे.

य‍ह भी पढ़े:- Tech News: सैमसंग के इस फोन को मिला Android 14 अपडेट, यहां चेक करें डिटेल्स

More Articles Like This

Exit mobile version