Cyber Attack On X: ‘एक्स’ यूजर को सोमवार को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा, जब एक्स पर यूजर कुछ भी सर्च नहीं कर पा रहे थे. इसके पीछे क्या वजह थी, वह भी सामने आई है. बताया गया है कि एक्स पर साइबर अटैक (Cyber Attack On X) हुआ था. जिसकी वजह से सारी सेवाएं ठप हो गई थीं. इस बात की जानकारी ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दिया.
अटैक के पीछे किसी देश का हाथ
पोस्ट में एलन मस्क ने लिखा, “एक्स पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ, इसके पीछे के लोगों का पता लगाया जा रहा है. हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था. या तो एक बड़ा, समन्वित समूह और/या एक देश इसमें शामिल है. इसका पता लगाया जा रहा है. एक्स के डाउन होने की समस्या देशभर में देखने को मिली.
एक्स के डाउन होने पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
एक्स के डाउन होने पर एक यूजर ने लिखा, “क्या ट्विटर डाउन है? क्या किसी और को भी यह समस्या हो रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि कोई वास्तव में नहीं चाहता कि एक्स कामयाब हो. आश्चर्य है कि इसके पीछे कौन है.
एक्स के डाउन होने के बाद अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा करते हुए यूजर नजर आए. फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया यूजर शिकायतें दर्ज करते हुए नजर आए.
2022 में एक्स को किया था अधिग्रहित
एक्स को अक्टूबर 2022 में मस्क ने अधिग्रहित किया था. एक्स को खरीदने के बाद मस्क द्वारा बड़े पैमाने पर छंटनी की गई थी. कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाला गया. बता दें कि अब एक्स सोशल मीडिया हैंडल पहले की तरह ही सर्चिंग कर रहा है और किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आ रही हैं. हालांकि, एक्स के डाउन के बाद अभी भी सोशल मीडिया यूजर पूछते हुए नजर आ रहे हैं क्या एक्स पर पोस्ट कर सकते हैं. क्या सब कुछ ठीक हो गया है.