Tech News: 16GB रैम के साथ Xiaomi का नया फोन लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Tech News: Xiaomi अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए लगातार अपने फोन को अपग्रेड करता रहता है और कस्टमर्स के लिए नए फोन लॉन्‍च करता रहता है. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने एक नए फोन Xiaomi Civi 4 Pro को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में Leica सपोर्ट के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट कैमरे दिया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

Xiaomi Civi 4 Pro की कीमत

  • कंपनी ने इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,999 CNY यानी करीब 34,600 रुपये है.
  • वहीं इसके 12GB + 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 3,299 CNY यानी करीब 38,100 रुपये और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 3,599 CNY यानी करीब 41,500 रुपये है.
  • फिलहाल इस फोन को Xiaomi China ई-स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है.
  • Xiaomi Civi 4 Pro ब्रीज ब्लू, सॉफ्ट मिस्ट पिंक, स्प्रिंग वाइल्ड ग्रीन और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Xiaomi Civi 4 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Xiaomi Civi 4 Pro में 6.55-इंच 1.5K (2,750 x 1,236 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है.
प्रोसेसर: इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है.
कैमरा: Xiaomi Civi 4 Pro पर Leica के सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का प्राथमिक सेंसर, 50MP सेंसर और 12MP सेंसर मिलता है. फोन के फ्रंट में दो 32 मेगापिक्सल के सेंसर हैं.
बैटरी: इस फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़े: Holi 2024 Wishes: रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार… होली पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश
Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This