YouTube: गूगल के पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल पेश किया है, जो हैक हुए यूट्यूब अकाउंट/ चैनल को रिकवर करने में मदद करेगा. कंपनी ने इसमें एआई चैटबॉट को भी ऐड किया है, जो उन यूजर्स को गाइड करने का काम करेगा, जिनका अकाउंट हैक हो चुका है. इसकी जानकारी कंपनी के द्वारा ही दी गई है.
गूगल ने जारी किया अपडेट
दरअसल, कंपनी ने गूगल सपोर्ट पेज पर अपडेट जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यूट्यूब एक नया ट्रबलशूटिंग टूल लॉन्च कर रहा है जो उन यूजर्स की मदद जिनको लगता है कि उनका अकाउंट हैक हो चुका है.”
नया एआई चैटबॉट कैसे करें एक्सेस
आपको बता दें कि यूट्यूब के इस नए एआई चैटबॉट को YouTube Help Center से एक्सेस किया जा सकेगा. हालांकि शुरू में ये केवल कुछ ही ट्रबलशूटिंग फीचर्स के साथ उपलब्ध होगा, जो अभी कुछ क्रिएटर्स के लिए लाया गया है. हालांकि जल्द ही कंपनी इस फीचर को सभी के लिए उपलब्ध करवाएगी.
गूगल अकाउंट को कैसे रखें सुरक्षित
कंपनी का कहना है कि गूगल अकाउंट कई कारणों से हैक हो सकता है. जिसकी बड़ी वजह हार्मफुल कंटेंट यानी मालवेयर और फिशिंग मेल भी हो सकते हैं. ऐसे में कंपनी ने गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखने की सलाह देते हुए कहा कि यूजर्स अपने ईमेल एड्रेस और पावसर्ड को हर किसी के साथ शेयर न करें. इसके अलावा, गूगल अकाउंट यूजर्स को अनजान सोर्स से फाइल और सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करने का भी सलाह दिया है.
इसे भी पढें:-चांद से हीलियम निकालने के लिए चीन ने बनाया प्लान, 1.5 लाख करोड़ में स्पेस लॉन्चर करेगा तैयार