CM योगी ने पूछा ऐसा सवाल, मोमोज वाले के सामने खड़े होकर रवि किशन को देनी पड़ी सफाई

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi Ravi Kishan Momos Seller Video: बीते बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सांसद रवि किशन समेत कई बड़े नेता सीएम योगी के आसपास बैठे थे.

सीएम ने लिया सांसद का मजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातचीत एक मोमोज बेचने वाले दुकानदार से होने लगी. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर के सांसद रविकिशन की जमकर चुटकी ली. सीएम ने मुस्कुराते हुए मोमोज बेचने वाले दुकानदार से पूछा कि इसमें से कोई व्यक्ति मोमोज खाने आया था? उनका इशारा सांसद रवि किशन की तरफ था. मोमोज बेचने वाला बोल पड़ा- हमारे सांसद जी आए थे. यह सुनकर सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए कहा- आए थे. यह बात सुनकर सभा में उपस्थित सभी लोग मुस्कुराने लगे.

तभी सीएम योगी ने आगे भी पूछ लिया- मोमोज खाने के बाद कुछ दिया… पेमेंट किए थे न? या फ्री में…, जिसके बाद कुछ सकेंड के लिए मोमोज वाला शांत रहा तो सीएम फिर बोल पड़े- पेमेंट किए कि नहीं किए. इसी दौरान बगल में बैठे एक भाजपा नेता रवि किशन की तरफ देखते हुए बोले- फंस गए आप.

ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A गठबंधन पर बोलीं मायावती, कभी भी किसी की पड़ सकती है जरूरत, जानिए क्या हैं संकेत?

जानिए क्या बोले सांसद रवि किशन

इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ठीक पीछे बैठे सांसद रवि किशन हंस रहे थे. तभी योगी ने हाथ के इशारे से कहा- रवि किशन जी खड़े होइए भाई. सासंद रवि किशन ने खड़े होकर कहा- का हो दिए ना पैसा. तब मोमोज वाला बोला- हां वहीं पर दिए थे. जिसके बाद सांसद रवि किशन ने मुस्कुराते हुए राहत की सांस ली और कहा- हां हां. इस दौरान सीएम योगी लगातार हंसते नजर आएं. देखिए वीडियो…

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 22 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This