iPhone 16 के लिए दिखी दिल्लीवालों की दीवानगी, एप्पल स्टोर के बाहर घंटों इंतजार करते नजर आए लोग

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Apple iPhone 16: हाल ही में Apple ने iPhone 16 सीरीज को मार्केट में उतारा है. आज से भारत में इसकी पहली सेल शुरू हो गई. इसे खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. मुंबई से लेकर दिल्ली तक के एपल स्टोरों के बाहर लोग पिछले 24 घंटों से कतार में खड़े हैं.

आईफोन-16 खरीदने दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतार देखने को मिली. लोग कई घंटों से अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

आईफोन 15 के लॉन्च के दौरान भी लोगों में ऐसा ही क्रेज देखने को मिला था.

9 सितंबर 2024 को आईफोन-16 को लॉन्च किया गया था. आज से इसकी बिक्री शुरू हो गई है. सेल से पहले ही एप्पल स्टोर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.

Apple कंपनी ने भारत समेत दुनिया के 58 देशों में iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू कर दी है.

Apple ने आईफोन-16 में 4 नए मॉडल लॉन्च किए हैं. जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं.

iPhone 16 खरीदने आए एक कस्टमर मोहम्मद शारिक ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से फोन खरीदने के लिए दिल्ली आए हैं. उन्होंने कहा कि मैं आईफोन प्रेमी हूं. मैं मुंबई स्टोर जाने की योजना बना रहा था, लेकिन मुझे दिल्ली में ही मोबाइल मिल गया.

ये भी पढ़ें- Singham Again में Ajay Devgn संग मिलकर दुश्मनों की बैंड बजाएंगे ‘चुलबुल पांडे’

Latest News

Chandrayaan-4 मिशन के सबसे बड़ी चुनौती का ISRO चीफ ने किया खुलासा, गगनयान के लॉन्च होने का डेट भी बताया

Chandrayaan-4: चंद्रयान-4 मिशन (Chandrayaan-4 Mission) को हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. इस मिशन को पूरा करने...

More Articles Like This

Exit mobile version