गुस्से से आग-बबूला हुई भैंस, सड़क पर मचाया तांडव; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Viral video: सड़कों पर आवारा जानवारों का बसेरा कई बार आपने देखा होगा. कई बार उनकी हरतें दिल जीत लेती हैं तो कई बार इनका तांडव भी देखने को मिलता है. इनके वीडियो भी सामने आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आपको आमतौर पर शांत दिखने वाली भैंस का उग्र रूप दिखाई दे रहा है.

आपने सड़क पर या सड़क के किनारे भैंस को घूमते हुए घास चरते हुए देखा होगा, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भैंस तांडव करते दिख रही है. इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आप उनसे दूरी बनाकर ही रखेंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद शायद आप अपनी आंखो पर विश्वास ना कर पाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि शायद ही आपने कभी भैंस का इतना ज्यादा उग्र रूप देखा होगा.

भैंस को आया गुस्सा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भैंस अकेले ही सड़क पर खड़ी नजर आ रही है. जो अचानक एक बाइक सवार को मारने के लिए दौड़ रही है. वो बाइक सवार को बाइक समेत उठाकर पटक देती है. वीडियों में नजर आ रहा है कि दूसरी ओर से जब कई लोग उसे बचाने के लिए बढ़े, तो भैंस ने उनके ऊपर भी हमला बोल दिया. भैंस ने सभी को दिन में ही तारे दिखा दिए. अब भैंस के तांडव का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडया पर शेयर हो रहा वीडियो

जानकारी दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Dharmeshspandey नाम के प्रोफाइल से शेयर किया गया यह भैंस का वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. इसके पीछे की वजह है कि भैंस का रौद्र रूप जल्दी देखने को नहीं मिलता है. इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा जिसका भी ये जानवर है, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही ज़रूरी है.

यह भी पढ़ें: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की पीएम ने रखी आधारशिला,

Latest News

Bharat Dialogues Women Leadership Award 2025: जब दिल्ली में एक मंच पर जुटीं देश की सबसे प्रभावशाली महिलाएं, सम्मानित हुआ नेतृत्व और नारी शक्ति...

Celebrating Women Leadership: राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आज ‘भारत डायलॉग’ की ओर से Bharat Dialogues Women...

More Articles Like This

Exit mobile version