Funny Video: झमाझम बारिश में भी हार नहीं मानें बाराती, दूल्हा छाता तो तिरपाल ओढ़कर आई दुल्हन

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Funny Video: “अइसन बाराती ना देखा आज तक, जिया करे धका-धक” भोजपुरी का ये गाना तो आपने सुना ही होगा. इस गाने को चरितार्थ किया है एक दूल्हा-दुल्हन के घर वालों ने. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

अजब-गजब बारात

दरअसल, हर इंसान की ख्वाहिश रहती है कि वह अपनी बारात को यादगार बनाए ताकि उसे ताउम्र याद किया जा सके. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक ऐसे ही बारात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे दूल्हा-दुल्हन ही नहीं बल्कि उस बारात में शामिल सभी लोग अपने पूरे जीवन में नहीं भूल पाएंगे. यही नहीं इस अनोखे बारात के वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

देखिए वीडियो

आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक बारात झमाझम बारिश के बीच दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच रही है. जहां बारातियों के अरमानों पर बारिश ने पहले तो पानी फेर दिया पर बारातियों ने हार नहीं मानी वे तिरपाल ओढ़कर पहुंच गए. वहीं, बारातियों को देख दुल्हन पक्ष वालों ने इस दौरान पॉलीथीन ओढ़कर उनके स्वागत के लिए आ गए. फिर क्या दूल्हे राजा छाता लगाकर जयमाल स्टेज पर पहुंचे. वहीं, दुल्हन के घरवाले उसे तिरपाल ओढ़ाकर वरमाला के लिए ले गए. बारात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दूल्हन-दुल्हे के घर वाले के इस अनोखे जुगाड़ की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

(नोट- आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर लेख की कल्पना की गई है. The Printlines किसी भी सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

मुंबई: मानसिक रोगी निकला सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स, पुलिस ने गुजरात से पकड़ा

मुंबई: पुलिस ने एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स को गुजरात के वडोदरा जिले के एक गांव में...

More Articles Like This

Exit mobile version