Helicopter Car Modification Video: हमारे देश में देसी जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है. हाल ही में एक देसी जुगाड़ का मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले से सामने आया है. यहां पर एक शख्स ने गजब की कारीगरी दिखाई. शख्स ने अपनी कार को इस तरह मॉडिफाई किया कि वह हेलीकॉप्टर की तरह नजर आने लगी है.
बताया जा रहा है कि शख्स ने शादी में कार की बुकिंग लेने के लिए ये जुगाड भिड़ाया. हालांकि, वो कार से पैसे कमा पाता इससे पहले ही पुलिस की नजर मॉडिफाई कार पर पड़ी. कार को उड़ने से पहले ही पुलिस ने सीज कर दिया. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.
कार को शख्स ने बना दिया हेलिकॉप्टर
देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. यूपी के अंबेडकर नगर जिले में एक शख्स ने अपनी कार को मॉडिफाई कर के हेलिकॉप्टर का रूप दे दिया. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जैसे ही इस मॉडिफाई कार पर पुलिस की नजर पड़ी पुलिस विभाग ने शख्स के इस जुगाड़ को अवैध बताते हुए इस पर कार्रवाई कर दी. इस कार को सीज कर दिया गया है.
#WATCH | Ambedkarnagar, Uttar Pradesh: A person from the Bhiti area modified a car into a helicopter pic.twitter.com/idbZiN374b
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 19, 2024
कार की मॉडिफिकेशन में वैगन आर कार को हेलीकॉप्टर का लुक दे दिया गया है. इतना ही नहीं इस कार के ऊपर पंखा भी लगाया गया है. कार के पीछे हेलीकॉप्टर की टेल भी हूबहू उसी तरह की बनाई गई है. हालांकि, ये मॉडिफाइड कार पुलिस को पसंद नहीं आई और पुलिस ने इसको सीज कर दिया. इस पूरे प्रकरण में कार मालिक ईश्वरदीन ने कहा कि इस तरह की गाड़ियां बिहार में भी चल रही हैं, धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन यहां रोक लगा दी गई. इस तरह की गाड़ियां शादियों के सीजन में चलती हैं.
कार्रवाई को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी?
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने कहा कि कार को इस तरीके से मॉडिफाई करने से पहले कोई परमिशन नहीं ली गई थी. वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने इसे पकड़ा है. अधिकारी ने बताया कि एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उचित जुर्माना लिया गया और इसे चलाने की परमिशन नहीं दी जाएगी.