Mansa Devi Mandir: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार यानी 09 अप्रैल से हो गई है. नवरात्रि के अलग-अलग दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा करने का महत्व है. पूरे देश में मां दुर्गा के तमाम मंदिर हैं, जो अपने आप में कई इतिहास समेटे हुए हैं. ऐसे ही एक मंदिर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. ये मंदिर है मनासा देवी मां का. ये मंदिर पंचकूला में स्थित है.
मनसा देवी का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. मान्यता है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से मां की अराधना करने के लिए आता है, उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है. इस मंदिर से जुड़े अन्य मान्यता को जानने के लिए ये वीडियो देखें…