Viral video: आज के समय में लोग विभिन्न प्रकार के खाने को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. हालांकि, दूसरी ओर आजकल फूड सेफ्टी को लेकर चिंताएं काफी बढ़ गई हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो खाने की गुणवक्ता के बारे में बताते हैं. कई बार तो रेस्टोरेंट में डोसे के अंदर से कॉकरोच निकलते दिखते तो वहीं, वीआईपी क्लास के रेस्तरां के सलाद में कीड़े रेंगते दिखाई पड़ रहे हैं. इन वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के अंदर सभी प्रकार के खाने को लेकर संदेह नजर आने लगा है.
सोशल मीडिया पर कई ऐसे भी वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें पैकेज्ड फूड को तैयार करने के दौरान हाइजीन के मुद्दों को दरकिनार करने की तस्वीर नजर आती है. फूड सेफ्टी की चिंता से लोग परेशान हैं. इन सब के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है.
रेवड़ी बनाने का वीडियो वायरल
इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो जो सनसनी फैला रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जगह पर रेवड़ी बनाने का काम चल रहा है. रेवड़ी बनाने वाले कारिगर सबसे पहले गुड़ को कड़ाई में पिघलाते हैं और फिर उसे जमीन पर बिछाकर एक परात रखकर उसे पैरों से दबाते हैं, फिर इस गुड़ को खूंटी से टांग कर मिलाया जाता है. इसके बाद इसका रंग सफेद हो जाता है और ये हार्ड हो जाता है.
इसके बाद इसे मशीन में सफेद रंग के एक पाउडर के साथ डाला जाता है और मशीन की मदद से इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटा जाता है. अंत में इसमें तिल मिलाकर लोग इसको पैरो से दबाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के पैरों के नीचे से जमीख खिसक जाती है.