Interesting Facts: हर किसी को अंतरिक्ष के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती है. स्पेस में जीवन, खान-पान, वैज्ञानिकों के रहन-सहन को लेकर लोगों के मन में रोमांच रहता है कि वहां की दुनिया कैसी होती होगी. दुनियाभर की तमाम स्पेस एजेंसी हमें अक्सर दिलचस्प किस्से और वीडियो शेयर करती हैं. जो वाकई किसी आश्चर्य से कम नहीं होता. इसी बीच अंतरिक्ष से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
स्पेस में कपड़े निचोड़ें तो क्या होगा?
दरअसल, कुछ कनाडाई छात्रों ने अंतरिक्ष को लेकर ये सवाल पूछा था कि अगर स्पेस में गीला कपड़ा निचोड़ा जाए तो उसका पानी कहां गिरेगा. उनके इसी प्रश्न का जवाब देते हुए एस्ट्रोनॉट क्रिस हेडफील्ड ने एक वीडियो शेयर किया है. वायरल वीडियो में एस्ट्रोनॉट ने गीले तौलिए को निचोड़ा तो उसका पानी जमीन पर गिरने की बजाय उसी तौलिए के इर्द-गिर्द बना रहा. स्पेस में गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण पानी बुलबुले के रूप तौलिए के ही चारो तरफ बना रहा. वहीं, एस्ट्रोनॉट के हाथ भीग चुके थे. इस दिलचस्प वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. आप भी देखें ये वीडियो…
This is what happens when you wring out a wet towel while floating in space.
Credit: CSA/NASA pic.twitter.com/yTZclq9bCJ
— Wonder of Science (@wonderofscience) June 21, 2022