VIDEO: सड़कों पर बाघ घुमाते नजर आई ये एक्ट्रेस, वीडियो देख लोगों के उड़े होश

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nadia khar Walking: अक्सर जंगली जानवरों को देख कर हमारे होश उड़ जाते हैं. जंगली जानवरों को देखने को लिए हम हमेशा चिड़याघर जाया करते हैं. वहां पर भी ये जानवर पिंजरे में बंद रहते हैं. हालांकि, अगर कोई जानवर पिंजरे के बाहर घूमता दिखे हालत खराब हो जाती है. लेकिन ठीक इसके उल्टा दुबई में जानवरों को खुलेआम घूमाना आम बात है. दुबई में कई ऐसे लोग हैं जिनको खूंखार जानवरों को पालने का शौक है. इतना ही नहीं वे लोग जंगली जानवरों को पालते भी हैं. अपने घरों पर एक छोटा सा चिड़ियाघर बना कर वे इनको रखते हैं.

दुबई में रहने वाली एक ऐसी ही सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, जिनका नाम नादिया खार है. वह दुबई की सड़कों पर बाघ को घुमाते नजर आ रही हैं. नदिया खार ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. जब लोगों ने इस वीडियो को देखा तो उनके होश उड़ गए. लोगों का कहना है कि ये कैसे संभव है कि कोई सड़कों पर इतने खुंखार जानवर घुमा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NADIA KHAR (@nadiaskhar)

पार्क और सड़कों पर बाघ घुमाती दिखीं नादिया खार

नादिया खार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नादिया खार एक बाघ को दुबई की सड़कों पर घुमाती नजर आ रही हैं. बाघ के गले में जो चैन बंधी है उसकी कमान नदिया के हाथ में है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बाघ को पार्क में घुमाती नजर आ रही है. वीडियो को पोस्ट करने के साथ नादिया खार ने लिखा कि मैं अपने पालतू बाघ को घुमाने लेकर जा रही हूं.

नादिया खार के बारे में जानिए

नादिया खार एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं, उनके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों की संख्या में फॉलोवर्स हैं. नादिया खार अपने बेहतरीन लुक के लिए जाने जाती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने जैसे ही बाघ की वीडियो को पोस्ट किया, इस पोस्ट पर कमेंट की बारिश आ गई. इस वीडियो पर एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: भारतीय रेलवे को मिली बड़ी उपलब्धि, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

Latest News

Taiwan-China: चीन के खिलाफ खुद को मजबूत करने में जुटा ताइवान, अमेरिका से खरीदेगा 1000 अटैक ड्रोन्स

Taiwan-China: चीन की ओर से लगातार मिल रहे धमकियों से परेशान होकर ताइवान ने बड़ा फैसला लिया है. उसने...

More Articles Like This