New Year Celebration Video: दुनियाभर में नए साल (New Year 2024) के जश्न का माहौल है. कहीं लोग पार्टियों में नाच-गा रहे तो वहीं, कुछ लोग देवस्थानों में पूजा-अर्चना कर नए साल का स्वागत कर रहे हैं. लोग अपने प्रियजनों को नए साल की बधाइयां दे रहे हैं. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने भी देशवासियों को नव साल की शुभकामनाएं दी हैं. मंदिरों में आस्था और प्रार्थना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दशाश्वमेध घाट- वाराणसी
नए साल 2024 की पहली गंगा आरती वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर की गई है. हजारों भक्तों की भीड़ इस लुभावने दृश्य की साक्षी बनी. गंगा आरती के बाद विधिवत सूर्य देव की पूजा-अर्चना की गई.
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: First Ganga Aarti & Surya Puja of the year 2024 performed at Dashashwamedh Ghat pic.twitter.com/T9l5xmqAlO
— ANI (@ANI) January 1, 2024
स्वर्ण मंदिर-अमृतसर
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हजारों संख्या में लोग आस्था के साथ नव वर्ष का जोरदार स्वागत करते नजर आए. हर कोई दरबार साहिब में माथा टेक जीवन में खुशहाली की मनोकामना करते दिखा.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Shiromani Akali Dal President Sukhbir Singh Badal along with wife MP Harsimrat Kaur Badal offered prayers at the Golden Temple as the New Year began. pic.twitter.com/nSBAKEu1l3
— ANI (@ANI) December 31, 2023
माता वैष्णो देवी
माता वैष्णो देवी के मंदिर की पवित्र गुफा में भी भक्तों की भीड़ देखी गई. आस्था और विश्वास के साथ लोगों ने मां के सामने माथा टेककर मंगलकामना की.
शिरडी साईं बाबा मंदिर
साल के आखिरी दिन और नए साल पर भी शिरडी साईं बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई. मंदिर को पुष्पों और लाइटों से सजाया गया है, जो देखने लायक है.
ये भी पढ़ें- New Year Rules Change: आज से बदल जाएंगे ये नियम, फटाफट कर लें नोट; वरना होंगे परेशान
अयोध्या सरयू नदी
धर्म नगरी अयोध्या के सरयू नदी के तट पर भी लोगों को भीड़ देखने को मिली. भक्तों ने साल के पहले दिन सरयू नदी में डूबकी लगाई.
नैनीताल में जश्न
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, उत्तराखंड के नैनीताल समेत कई देशों और शहरों में नए साल का स्वागत लोगों ने नाच-गाकर किया.
#WATCH | Kangra, Himachal Pradesh: People celebrate the beginning of the New Year 2024 in Dharamshala’s McLeod Ganj pic.twitter.com/x34wfD7RO2
— ANI (@ANI) December 31, 2023