Viral Video: कमर तक भरे पानी में मैच खेलने लगे खिलाड़ी, वीडियो देख याद आ जाएगा बचपन

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Viral Video: इन दिनों देश के तमाम हिस्सों में बाढ़ आई है. बाढ़ के पानी के चलते लोगों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें कुछ वीडियो डरावने तो कुछ मजेदार भी हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे आपने इससे पहले नहीं देखा होगा. यही नहीं इस वीडियो को देखकर आपको अपने बचपन के दिन याद आ जाएंगे.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक दक्षिण भारत का वाडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लड़के कमर तक भरे हुए पानी में पूरी टीम बनाकर वॉलीबॉल का मैच खेल रहे हैं. आप इन्हें देखकर अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक पाएंगे. इन लड़कों के जोश और जुनून को खराब मौसम और बाढ़ का पानी भी नहीं रोक पाया. आखिरकार इन लड़कों ने अपना मैच खेलकर ही दम लिया.

आप वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि बारिश के बाद खेल के मैदान में लबालब पानी भर गया. इसी पानी में नेट लगाकर लड़के मस्त होकर खेल रहे हैं और मजे ले रहे हैं. इस अनोखे वीडियो ने इन दिनों इंटरनेट पर खूब बवाल काट रखा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि, ये दिलचस्प नजारा दक्षिण भारत के तमिलनाडु में कुट्टिक्कादावु कोझिकोड जिले का है.

Latest News

Ghazipur: भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने अष्ट शहीद इंटर कॉलेज परिसर के दक्षिणी द्वार का किया शिलान्यास

Ghazipur: मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी...

More Articles Like This

Exit mobile version