Ram Mandir Song: आज यानी 16 जनवरी से अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर राम भक्तों में उत्साह का माहौल है. इस बीच गायक कैलाश खेर का राम भक्तों के हृदयों में फिर से उमंग का संचार करने और अयोध्या के भव्य राम मंदिर के प्रति उत्साह जगाने वाला एक भाव विभोर कर देने वाला ‘राम का धाम’ गाना रिलीज हुआ है. यह गाना श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर देगा.
भक्ति का सागर है यह गाना
आपको बता दें कि इस इस गाने में कारसेवा से लेकर राम मंदिर बनने तक की पूरी कहानी है. इस गाने को कैलासा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और कैलासा रिकॉर्ड्स ने “राम का धाम एंथम” रिलीज किया है. यह गीत अयोध्या के राम मंदिर का एक गीत है. जो भव्य राम मंदिर के प्रति उत्साह पैदा कर देगा. अनु मलिक के संगीत निर्देशन और कैलाश खेर के मधुर स्वर में यह गीत न केवल एक कलात्मक रचना है, बल्कि राम भक्ति का सागर भी है. आप भी सुनिए राम मंदिर का ये भाव विभोर कर देने वाला गाना…
BJP ने किया शेयर
बता दें कि कैलाश खेर के इस गाने को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा, ”बोलो जय श्री राम…मर्यादा की मूरत राम, पूर्ण पुरुष की सूरत राम. व्याकुल चिंतित मेरे हृदय का, एक मात्र वही विश्राम. राम राम राम बोलो जय श्री राम. गायक कैलाश खेर की आवाज़ में सुनिए कारसेवा और पुनर्निर्माण से लेकर राम मंदिर बनने तक की पूरी कहानी.”
बोलो जय श्री राम…
मर्यादा की मूरत राम,
पूर्ण पुरुष की सूरत राम।
व्याकुल चिंतित मेरे हृदय का,
एक मात्र वही विश्राम।राम राम राम
बोलो जय श्री राम।गायक कैलाश खेर की आवाज़ में सुनिए कारसेवा और पुनर्निर्माण से लेकर राम मंदिर बनने तक की पूरी कहानी।
यूट्यूब लिंक👇🏻… pic.twitter.com/J08h7RA3Tb
— BJP (@BJP4India) January 16, 2024