Video: इस नए तरीके की मार्केटिंग से सभी हैं हैरान! शख्स के जुगाड़ से चकरा जाएगा माथा

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Smart Advertising Concept: आज के समय में किसी भी व्यापार को चलाने के लिए मार्केटिंग यानी उसका विज्ञापन करना काफी जरूरी है. मार्केटिंग और विज्ञापन पर बहुत अधिक खर्चा करना पड़ता है, ताकि पब्लिक उनकी तरफ खींची चली आए. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर मार्केटिंग का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों को हैरान कर दे रहा है.

दरअसल, इस मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के लिए 100 रुपये के नोट का प्रयोग किया जा रहा है. हाल ही में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. एक कैफे के विज्ञापन के लिए शख्स ने ऐसा जुगाड़ 100 रुपये की नोट से भिड़ाया कि सभी हैरान हो गये. लोगों को ये तरीका खूब पसंद आ रहा है.

वीडियो देख लोग दंग

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कागज के एक तरफ सौ रुपये का नोट छपा है, जबकि दूसरी तरफ अपने कैफे का विज्ञापन छपा है. यानी इस कागज को जो भी देखेगा सबसे पहले उसको ये 100 रुपये का नोट नजर आएगा. जैसे ही इस कागज को 100 रुपये का नोट समझ कर कोई उठा रहा है वो खुद को ठगा महसूस कर रहा है. क्योंकि ये नोट नहीं बल्कि कैफे के विज्ञापन का एक तरीका है. नोट के एक ओर तो 100 रुपये की तस्वीर बनी है, दूसरी ओर कैफे का पता लिखा है. इस तरीके को देखकर लोग हैरान भी हैं और तारीफ भी कर रहे हैं.

लोगों ने किया रिएक्ट

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को @cafe_mantralay नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 लाख से यूजर्स ने देखा है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने इसे स्मार्ट एडवर्टाइजिंग बताया है. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह तो धोखा है भाई.

यह भी पढ़ें: Viral Video: बाजार में बिकने लगे सोने-चांदी के गोलगप्पे, लोग बोले- ‘ये पानी पूरी नहीं, पान पूरी है’

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This

Exit mobile version